ETV Bharat / state

बस और बाइक में भिड़ंत, 2 घायल - rajasthan latest hindi news

पाली के मारवाड़ जंक्शन में मंगलवार सुबह बस और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के लिए पाली रेफर किया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

बस और बाइक में भिड़ंत, Bump into bus and bike
बस और बाइक में भिड़ंत
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 3:47 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). क्षेत्र के सिरियारी थाने के धनला गांव के पास मंगलवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ. जहां बस और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार घायल हो गया.

जानकारी के अनुसार सुखाराम उम्र 30 वर्ष निवासी जोजावर और मुकेश कुमार नारायण लाल मीणा निवासी देवली उम्र 27 वर्ष अपनी बाइक RJ 22S Y3350 की ओर से देवली से जोजावर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान धनला गांव में स्कूल के पास जोजावर से सोजत की ओर जाने वाली निजी बस RJ06 PA6647 ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे दोनों घायल हो गए.

पढ़ें- SDM की बहन को मौत के घाट उतारने वाला निकला पड़ौसी, 12 घंटे में पुलिस ने दबोचा

वहां से गुजर रहे राहगीर दिनेश कुमार ने अपनी बाइक पर दोनों को धनला के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया. जहां पर मेल नर्स प्रथम विद्यासागर जोशी और कृष्णा ने प्राथमिक उपचार कर घायल हुए सुखाराम को पाली रेफर किया. जिससे निजी वाहन की सहायता से पाली जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों की घटनाओं के विरुद्ध ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

बढ़ती चोरियों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश,  anger among villagers for increasing theft
बढ़ती चोरियों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के सिरियारी थाना क्षेत्र के जोजावर गांव में बढ़ रही चोरियों की घटनाओं के विरोध में ग्राम वासियों का गुस्सा फूटा. जहां मंगलवार को सैकड़ों की तादाद में सर्व जाति समूह ने जोजावार चौकी परिसर के बाहर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाए और घंटो तक विरोध-प्रदर्शन किया.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). क्षेत्र के सिरियारी थाने के धनला गांव के पास मंगलवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ. जहां बस और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार घायल हो गया.

जानकारी के अनुसार सुखाराम उम्र 30 वर्ष निवासी जोजावर और मुकेश कुमार नारायण लाल मीणा निवासी देवली उम्र 27 वर्ष अपनी बाइक RJ 22S Y3350 की ओर से देवली से जोजावर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान धनला गांव में स्कूल के पास जोजावर से सोजत की ओर जाने वाली निजी बस RJ06 PA6647 ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे दोनों घायल हो गए.

पढ़ें- SDM की बहन को मौत के घाट उतारने वाला निकला पड़ौसी, 12 घंटे में पुलिस ने दबोचा

वहां से गुजर रहे राहगीर दिनेश कुमार ने अपनी बाइक पर दोनों को धनला के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया. जहां पर मेल नर्स प्रथम विद्यासागर जोशी और कृष्णा ने प्राथमिक उपचार कर घायल हुए सुखाराम को पाली रेफर किया. जिससे निजी वाहन की सहायता से पाली जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों की घटनाओं के विरुद्ध ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

बढ़ती चोरियों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश,  anger among villagers for increasing theft
बढ़ती चोरियों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के सिरियारी थाना क्षेत्र के जोजावर गांव में बढ़ रही चोरियों की घटनाओं के विरोध में ग्राम वासियों का गुस्सा फूटा. जहां मंगलवार को सैकड़ों की तादाद में सर्व जाति समूह ने जोजावार चौकी परिसर के बाहर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाए और घंटो तक विरोध-प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.