पाली. सरकार की ओर से अनलॉक करने के बाद में अब परीक्षाओं का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो चुका है. इसके तहत पाली जिला मुख्यालय पर पाली ब्लॉक की बोर्ड पूरक परीक्षाओं का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा विभाग की ओर से कोविड- 19 के सभी नियमों की पालना की गई. सभी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर का उपयोग करवाकर उन्हें परीक्षा में बैठाया गया. इस दौरान किसी भी प्रकार से परीक्षा हॉल में संक्रमण न फैले, इसका सबसे खास ख्याल रखा गया.
बता दें कि पाली जिला मुख्यालय पर बांगड़ स्कूल में पाली उपखंड का पूरक परीक्षा सेंटर बनाया गया, जिसमें दसवीं के 23 और 12वीं के 98 बच्चों ने अपनी पूरक परीक्षाएं दीं. इस परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से पिछले दो दिन से तैयारी की जा रही थी. इसके तहत एक कमरे में 13 से ज्यादा विद्यार्थियों को नहीं बैठाया गया.
यह भी पढ़ेंः नवंबर के पहले सप्ताह में होगा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन
इसके अलावा परीक्षा में प्रवेश करने के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग और प्रत्येक छात्र सेनेटाइज का उपयोग करवाकर ही परीक्षा हॉल में भेजा गया. परीक्षा हॉल में भी परीक्षार्थियों के मुंह पर मास्क और अन्य सावधानियों का ख्याल रखा गया.