ETV Bharat / state

पालीः बिजली दरों में बढ़ोतरी पर बीजेपी ने SDM को सौंपा ज्ञापन, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप - Opposition of electricity rates in Pali

प्रदेश सरकार की ओर से बिजली दरों में बढ़ोतरी करने के बाद पाली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया. साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिया. वहीं, प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध कर एसडीएम को ज्ञापन दिया.

BJP workers protest in pali, पाली में बिजली दरों का विरोध, पाली में भाजपा का विरोध
पाली में भाजपा का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 5:31 PM IST

पाली. प्रदेश सरकार की ओर से हाल ही में बढ़ाई गई बिजली की दरों के विरोध में बुधवार को पाली जिला मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता रैली के रूप में जिला मुख्यालय पर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने पाली नगर परिषद सभापति रेखा राकेश के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया. इस ज्ञापन में उन्होंने राजस्थान सरकार की ओर से बढ़ाई गई बिजली की दरों को फिर से कम करने की मांग की है.

पाली में भाजपा का विरोध प्रदर्शन

भाजपा के ओर से राज्यपाल के नाम दिए गए गया ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान में कुल 1 करोड़ 20 लाख परिवार बिजली का उपयोग कर रहे हैं. इसमें से 68 फीसदी परिवार किसान परिवार है. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार लोगों को चुनाव के समय बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का लुभावना वादा किया था. इसी वादे पर जनता ने उन पर भरोसा जताया था.

ये पढ़ेंः शिक्षा मंत्री ने स्वीकारा- सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 70 हजार 993 पद खाली, स्पीकर ने किया ये कटाक्ष

साथ ही बताया कि राजस्थान नियामक आयोग की सिफारिश पर एक फरवरी 2020 से राज्य में 15 से 25% विद्युत दरों में को बढ़ाने के आदेश जारी कर दिया गया है. जिसके बाद प्रति यूनिट 95 पैसे उपभोक्ता के बढ़ाने के साथ ही 115 रुपए फिक्स चार्ज प्रतिमाह बढ़ाया गया है. अब तक की सबसे अधिक विद्युत दरों को बढ़ाकर आम उपभोक्ता की जेब पर 1800 का अधिक भार डाल दिया है.

छोटीसादड़ी में भी बढ़ाई गई बिजली दर का विरोध

प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी उपखंड मुख्यालय पर राजस्थान सरकार की ओर से बढ़ाई गयी बिजली दरों को वापस लेने को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर राज्यपाल के नाम एसडीएम श्यामसुंदर चेतीवाल को ज्ञापन दिया.

छोटीसादड़ी में भाजपा का विरोध प्रदर्शन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में बताया कि राजस्थान कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने बिजली दरों को बढ़ाकर आमजन के साथ धोखा किया है. इन्होंने अपने घोषणा पत्र में वायदा किया था कि बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएगी. लेकिन बिजली की दरों को बढ़ाकर आम उपभोक्ता कि जेब पर सरकार ने 1 हजार 800 करोड़ का डाका डाला है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि इस अतिरिक्त एडिशनल सिक्योरिटी चार्ज के कारण से आम उपभोक्ता पर 600 रूपए से लेकर 8 हजार रुपए तक का अतिरिक्त भार आ गया.

ये पढ़ेंः JK लोन अस्पताल में शिशुओं की मौत के मामले में विधानसभा में हंगामा, BJP विधायकों ने वेल में पहुंच की नारेबाजी

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मांग कि है कि बिजली की बढ़ी दरों को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए, नहीं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. ज्ञापन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा की राज्य की सरकार किसानों और आमजनता को आर्थिक बोझ के तले दबाने का काम कर रही है.

ज्ञापन देने में छोटीसादड़ी प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्यामसुन्दर अग्रवाल, भाजपा छोटीसादड़ी पूर्वी मण्डल अध्यक्ष शान्तिलाल मेनारियासहित भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

पाली. प्रदेश सरकार की ओर से हाल ही में बढ़ाई गई बिजली की दरों के विरोध में बुधवार को पाली जिला मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता रैली के रूप में जिला मुख्यालय पर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने पाली नगर परिषद सभापति रेखा राकेश के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया. इस ज्ञापन में उन्होंने राजस्थान सरकार की ओर से बढ़ाई गई बिजली की दरों को फिर से कम करने की मांग की है.

पाली में भाजपा का विरोध प्रदर्शन

भाजपा के ओर से राज्यपाल के नाम दिए गए गया ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान में कुल 1 करोड़ 20 लाख परिवार बिजली का उपयोग कर रहे हैं. इसमें से 68 फीसदी परिवार किसान परिवार है. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार लोगों को चुनाव के समय बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का लुभावना वादा किया था. इसी वादे पर जनता ने उन पर भरोसा जताया था.

ये पढ़ेंः शिक्षा मंत्री ने स्वीकारा- सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 70 हजार 993 पद खाली, स्पीकर ने किया ये कटाक्ष

साथ ही बताया कि राजस्थान नियामक आयोग की सिफारिश पर एक फरवरी 2020 से राज्य में 15 से 25% विद्युत दरों में को बढ़ाने के आदेश जारी कर दिया गया है. जिसके बाद प्रति यूनिट 95 पैसे उपभोक्ता के बढ़ाने के साथ ही 115 रुपए फिक्स चार्ज प्रतिमाह बढ़ाया गया है. अब तक की सबसे अधिक विद्युत दरों को बढ़ाकर आम उपभोक्ता की जेब पर 1800 का अधिक भार डाल दिया है.

छोटीसादड़ी में भी बढ़ाई गई बिजली दर का विरोध

प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी उपखंड मुख्यालय पर राजस्थान सरकार की ओर से बढ़ाई गयी बिजली दरों को वापस लेने को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर राज्यपाल के नाम एसडीएम श्यामसुंदर चेतीवाल को ज्ञापन दिया.

छोटीसादड़ी में भाजपा का विरोध प्रदर्शन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में बताया कि राजस्थान कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने बिजली दरों को बढ़ाकर आमजन के साथ धोखा किया है. इन्होंने अपने घोषणा पत्र में वायदा किया था कि बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएगी. लेकिन बिजली की दरों को बढ़ाकर आम उपभोक्ता कि जेब पर सरकार ने 1 हजार 800 करोड़ का डाका डाला है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि इस अतिरिक्त एडिशनल सिक्योरिटी चार्ज के कारण से आम उपभोक्ता पर 600 रूपए से लेकर 8 हजार रुपए तक का अतिरिक्त भार आ गया.

ये पढ़ेंः JK लोन अस्पताल में शिशुओं की मौत के मामले में विधानसभा में हंगामा, BJP विधायकों ने वेल में पहुंच की नारेबाजी

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मांग कि है कि बिजली की बढ़ी दरों को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए, नहीं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. ज्ञापन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा की राज्य की सरकार किसानों और आमजनता को आर्थिक बोझ के तले दबाने का काम कर रही है.

ज्ञापन देने में छोटीसादड़ी प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्यामसुन्दर अग्रवाल, भाजपा छोटीसादड़ी पूर्वी मण्डल अध्यक्ष शान्तिलाल मेनारियासहित भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.