पाली. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को वर्तमान सरकार के प्रबंधन के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन जताया है. इसको लेकर पाली विधायक ज्ञानचंद पारख के निर्देशन में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन से पहले सभी भाजपा पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन भी जताया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में विधानसभा चुनाव 2018 के तहत सरकार द्वारा किए गए वादों के अभी तक पूरा नहीं होने पर कब होगा न्याय ज्ञापन सौंपा है. जिसमें प्रदेश में किसानों के बदहाल स्थिति, टिड्डियों के हमले के बाद किसानों को मुआवजा नहीं मिलने, फसल खराबी के बीमा की राशि किसानों को नहीं मिलने, प्रतिदिन बढ़ रही पेट्रोल डीजल की दरों, 1 वर्ष में बढ़ी अपराध के आंकड़े, युवाओं के बेरोजगारी की दशा और कोरोना वायरस को लेकर अपना विरोध जताया है.
यह भी पढ़ें- आसाराम पर लिखी गई किताब की रिलीज पर लगी रोक, HC पहुंचा प्रकाशक
साथ ही इन सभी विषयों पर उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द आम जनता के इन समस्याओं का हल किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिले. ज्ञापन देने के दौरान विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, पूर्व उपसभापति राकेश भाटी, भाजपा प्रवक्ता त्रिलोक चौधरी सहित पाली शहर के तीनों मंडलों के अध्यक्ष एवं कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.