बाली (पाली). बाली विधायक एवं पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने सोमवार को राज्य सरकार की नीतियों के विरुद्ध बाली के एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. बाद में उन्होंने राज्यपाल के नाम एसडीएम श्रीनिधि बीटी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
धरना प्रदर्शन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने किसानों को ऋण नहीं मिलने व स्टेट हाइवे पर भाजपा शासन में किए गए टोल माफी के निर्णय को बदलकर टोल वसूलने के निर्णय का जमकर विरोध किया. साथ ही उन्होंने राजस्थान में किसानों को फसल खराबी का मुआवजा न मिलने, बिजली कटौती, किसानों के जले हुए ट्रांसफार्मर नहीं बदलने, बेरोजगारी भत्ता नहीं देने को जनविरोधी बताया.
बीजेपी विधायक ने विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें एक पखवाड़े में मांगों को न माने जाने पर पुनः आंदोलन करने को लेकर चेताया. धरने में बड़ी संख्या में बाली विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए.
बीजेपी विधायक ने कहा- कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों से प्रत्येक वर्ग परेशान
विधायक राणावत ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद समाज का प्रत्येक वर्ग जनविरोधी फैसलों और नीतियों से पीड़ित हैं. इस सरकार ने पिछली सरकार द्वारा चलाई गई कई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है. भाजपा विधायक ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान खींचा है और प्रदेश में व्याप्त समस्याओं के विरोध में ज्ञापन दिया है.