पाली. जिले के सेन्दड़ा क्षेत्र में 2 दिन पहले खेत की रखवाली कर रहे, किसान पर भालू के हमले के बाद वन विभाग पूरी तरह से चेत गया है. वन विभाग की ओर से क्षेत्र में अलग-अलग जगह भालू को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए. लेकिन भालू वन विभाग की टीम को भी चकमा देता नजर आ रहा है.
सोमवार और मंगलवार की रात में वन विभाग की ओर से सेंदड़ा के रामगढ़ और धोलिया गांव में भी भालू को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए थे. जिसके अंदर शहद रखा गया था. लेकिन भालू पिंजरे में आया शहद खाया और पिंजरा तोड़ कर फिर से निकल गया. ऐसे में वन विभाग की टीम को अब भालू को पकड़ने के लिए और कवायद करनी पड़ेगी.
पढ़ें: पालीः खेत की रखवाली कर रहे किसान पर भालू ने किया हमला, गम्भीर घायल
गौरतलब है कि 2 दिन पहले सेंदड़ा के रामगढ़ के पास खेत में रखवाली कर रहे एक किसान पर भालू ने हमला कर दिया था. हमले में भालू ने किसान के सिर के ऊपर की चमड़ी पूरी तरह से नोच ली थी. जिसके चलते पहले उसे ब्यावर और उसके बाद उसे जयपुर के अस्पताल में रेफर किया गया था. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही थी. अभी भी किसान का उपचार जयपुर के एसएमएस अस्पताल में चल रहा है.