ETV Bharat / state

पाली : मारवाड़ जंक्शन में बाबा रामदेव भादवी बीज पर्व की धूम, पहली बार नहीं निकाले गए जुलूस - rajasthan news

पाली के मारवाड़ जंक्शन में गुरुवार को बाबा रामदेव जयंती पर्व भादव बीज मनाया जा रहा है. साथ ही पनोता गांव में स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. बाबा रामदेव जी के भादवी बीज का जहां पर महाराज की ओर से महायज्ञ किया गया.

राजस्थान न्यूज, pali news
पाली में मनाया जा रहा बाबा रामदेव भादवी बीज पर्व
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 5:06 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले भर में पूरे राजस्थान के लोक देवता, अराध्य देव, बाबा रामदेव जयंती पर्व भादव बीज गुरुवार को क्षेत्र में हर्ष उल्लास से मनाया जा रहा.
वैश्विक कोरोनो महामारी के बीच पहली बार जुलूस नहीं निकाले गए.

सरकारी गाइडलाइन और जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार हर मंदिरों में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया और गांवों में भव्य जुलूस और झांकियों का आयोजन नहीं हुआ. जन-जन की आस्था का प्रतीक बाबा रामदेव के विशाल मंदिरों और चमत्कारी मंदिरों और बड़े स्थलों पर भी बहुत कम संख्या में भीड़ देखी गई.

जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड के विख्यात पनोता गांव में स्थित गणेश दास महाराज की बगीची पर स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. बाबा रामदेव जी के भादवी बीज का जहां पर महाराज की ओर से महायज्ञ किया गया.

पढ़ें- SPECIAL: ये अंधा कानून है... हत्या के गवाह को झूठे मामले में फंसाकर दबंगों ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

इस महायज्ञ में भक्तों की ओर से आहूतिया दी गई पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. इस मौके पर संत संतोष महाराज की ओर से भक्तों को आशीर्वाद दिया गया और अच्छी वर्षा खुशहाली की कामना की गई. इस मौके पर कई भक्त मौजूद रहे.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले भर में पूरे राजस्थान के लोक देवता, अराध्य देव, बाबा रामदेव जयंती पर्व भादव बीज गुरुवार को क्षेत्र में हर्ष उल्लास से मनाया जा रहा.
वैश्विक कोरोनो महामारी के बीच पहली बार जुलूस नहीं निकाले गए.

सरकारी गाइडलाइन और जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार हर मंदिरों में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया और गांवों में भव्य जुलूस और झांकियों का आयोजन नहीं हुआ. जन-जन की आस्था का प्रतीक बाबा रामदेव के विशाल मंदिरों और चमत्कारी मंदिरों और बड़े स्थलों पर भी बहुत कम संख्या में भीड़ देखी गई.

जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड के विख्यात पनोता गांव में स्थित गणेश दास महाराज की बगीची पर स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. बाबा रामदेव जी के भादवी बीज का जहां पर महाराज की ओर से महायज्ञ किया गया.

पढ़ें- SPECIAL: ये अंधा कानून है... हत्या के गवाह को झूठे मामले में फंसाकर दबंगों ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

इस महायज्ञ में भक्तों की ओर से आहूतिया दी गई पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. इस मौके पर संत संतोष महाराज की ओर से भक्तों को आशीर्वाद दिया गया और अच्छी वर्षा खुशहाली की कामना की गई. इस मौके पर कई भक्त मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.