ETV Bharat / state

पाली: वृद्धा से सोने की कंठी और बोर लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार, 9 वारदातों का खुलासा

पाली के मारवाड़ जंक्शन में पुलिस ने वृद्धा से सोने की कंठी और बोर लूटने के मामले में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने इलाके में ऐसी 9 लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

मारवाड़ जंक्शन में आरोपी गिरफ्तार, Accused arrested in Marwar Junction, Robbed in marwar junction
वृद्धा से लूट के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 11:44 AM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड के सिरियारी थाना पुलिस ने आभूषण चोर गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. जिले में नकबजनी, लूटमार, चोरी की घटनाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 नवंबर को एक वृद्ध महिला के साथ लूट की वारदात का खुलासा किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपी इलाके में 9 लूट की वारदातों को भी अंजाम दे चुके हैं.

वृद्धा से लूट के आरोपी गिरफ्तार

मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में वृद्धा के साथ हुई लूट के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दो शातिर चोर आसिफ खान उर्फ बबलू (25) और लतीफ मोहम्मद (34) को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि इन शातिर आरोपियों ने इलाके में ऐसी 9 लूटों को अंजाम दिया है. पुलिस ने इन शातिर अपराधी और चोरों से क्षेत्र की 9 बड़ी घटनाओं और वारदातों का पर्दाफाश किया है.

ये पढ़ें: धौलपुर: युवक को जंगल ले जाकर बेरहमी से पीटने का Video Viral, आरोपी फरार

दोनों शातिर चोरों को न्यायालय में पेश किया जाएगा. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया हुआ माल पुलिस बरामद करने की कोशिश में जुटी है. सिरियारी पुलिस की यह बड़ी कामयाबी मिलने से क्षेत्रवासियों ने थानेदार का आभार भी जताया है.

ये है पूरा मामला

पाली के मारवाड़ जंक्शन में रास्ता पूछने के बहाने बाइक सवार दो युवकों ने एक वृद्धा के गले से सोने की कंठी और बोर लूट लिया था. महिला के चिल्लाने पर आरोपी मौके से भाग निकले. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड के सिरियारी थाना पुलिस ने आभूषण चोर गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. जिले में नकबजनी, लूटमार, चोरी की घटनाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 नवंबर को एक वृद्ध महिला के साथ लूट की वारदात का खुलासा किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपी इलाके में 9 लूट की वारदातों को भी अंजाम दे चुके हैं.

वृद्धा से लूट के आरोपी गिरफ्तार

मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में वृद्धा के साथ हुई लूट के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दो शातिर चोर आसिफ खान उर्फ बबलू (25) और लतीफ मोहम्मद (34) को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि इन शातिर आरोपियों ने इलाके में ऐसी 9 लूटों को अंजाम दिया है. पुलिस ने इन शातिर अपराधी और चोरों से क्षेत्र की 9 बड़ी घटनाओं और वारदातों का पर्दाफाश किया है.

ये पढ़ें: धौलपुर: युवक को जंगल ले जाकर बेरहमी से पीटने का Video Viral, आरोपी फरार

दोनों शातिर चोरों को न्यायालय में पेश किया जाएगा. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया हुआ माल पुलिस बरामद करने की कोशिश में जुटी है. सिरियारी पुलिस की यह बड़ी कामयाबी मिलने से क्षेत्रवासियों ने थानेदार का आभार भी जताया है.

ये है पूरा मामला

पाली के मारवाड़ जंक्शन में रास्ता पूछने के बहाने बाइक सवार दो युवकों ने एक वृद्धा के गले से सोने की कंठी और बोर लूट लिया था. महिला के चिल्लाने पर आरोपी मौके से भाग निकले. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.