पाली. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को पाली में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने के (ACB action in Pali) आरोप में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सहित 4 लोगों को पकड़ा है. आरोपियों ने यह राशि नाबालिग रेप पीड़िता को सरकार की तरफ से मिलने वाले 4 लाख 25 हजार रुपए में से 10 प्रतिशत के रूप में मांगी थी.
डीएसपी नरपतचंद ने बताया कि परिवादी ने ACB में शिकायत देकर बताया था कि 15 फरवरी को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और अन्य की ओर से रेप पीड़िता को दिए जाने वाले सरकारी क्षतिपूर्ति राशि 4 लाख 25 हजार रुपए में से 10 प्रतिशत राशि की मांग की गई थी. लेकिन परिवादी के पास इतने रुपए नहीं होने के कारण किश्तों में मुआवजा राशि का 10 प्रतिशत देना तय हुआ.
पढे़ं. Kota ACB Action: बारां में 1 लाख रुपए रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
पीड़ित ने परेशान होकर 30 मई को शिकायत दी थी. टीम की ओर से किए गए सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर 11 जुलाई सोमवार को कार्रवाई की गई. बाल कल्याण समिति पाली के कार्यालय में एडवोकेट सुधीर कांकाणी के जरिए रिश्वत लेने के आरोप में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीताराम शर्मा, सदस्य इन्दू चोपड़ा और लक्ष्मण को पकड़ा गया है. वहीं, 10 हजार रुपए रिश्वत की राशि का लिफाफा भी टेबल पर से बरामद किया गया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस निरीक्षक अनु चौधरी, दो ब्यूरो चौकी सदस्य उपस्थित रहे.