ETV Bharat / state

पाली : आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत - pali latest news

पाली के मारवाड़ जंक्शन में एक युवक अपनी बहन के घर गया था. तभी वहां अचानक उसपर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई.

बिजली गिरने से युवक की मौत, पाली में बिजली गिरने से युवक की मौत, Youth dies due to lightning in Pali, पाली ताजा खबर pali latest news, youth dies due to lightning
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 8:35 AM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). सारण गांव के पास बेरा बावड़ी में एक युवक अपनी बहन के घर खेती की देख-भाल करने के लिए गया था. जहां अचानक युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई.

पाली में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत

बता दें कि मृतक नवरत्न सिंह पुत्र माधुसिंह उम्र 19 वर्ष निवासी जोकड़िया ग्राम पंचायत बासोर का रहने वाला है. मृतक राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय जोकड़िया में 12 कक्षा का छात्र था. वह अपनी बहन के घर खेतों में फसलों की देखभाल के लिए सारण गांव गया था.

पढ़ेंःल हासदाः खेत में काम कर रही महिला पर गिरी बिजली, मौके पर मौत

अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई. जानकारी मिलते ही सिरियारी एसएचओ गिरवरसिंह राठौड़, हेड कांस्टेबल गोर्धनलाल देवासी, विधायक खुशवीर सिंह जोजावर, मौके पर पहुंचे और मृर्तक का राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरियारी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं गांव के विधायक ने मृर्तक के परिजनों को सांत्वना दी.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). सारण गांव के पास बेरा बावड़ी में एक युवक अपनी बहन के घर खेती की देख-भाल करने के लिए गया था. जहां अचानक युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई.

पाली में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत

बता दें कि मृतक नवरत्न सिंह पुत्र माधुसिंह उम्र 19 वर्ष निवासी जोकड़िया ग्राम पंचायत बासोर का रहने वाला है. मृतक राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय जोकड़िया में 12 कक्षा का छात्र था. वह अपनी बहन के घर खेतों में फसलों की देखभाल के लिए सारण गांव गया था.

पढ़ेंःल हासदाः खेत में काम कर रही महिला पर गिरी बिजली, मौके पर मौत

अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई. जानकारी मिलते ही सिरियारी एसएचओ गिरवरसिंह राठौड़, हेड कांस्टेबल गोर्धनलाल देवासी, विधायक खुशवीर सिंह जोजावर, मौके पर पहुंचे और मृर्तक का राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरियारी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं गांव के विधायक ने मृर्तक के परिजनों को सांत्वना दी.

Intro:Body: मारवाड़ जंक्शन
मुकेश सोलंकी


आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत ।।

मारवाड जंक्शन

मारवाड जंक्शन के सारण गांव के पास बेरा बावड़ी में अपनी बहिन के वहा खेती की देख भाल करने के लिए भाई आया हुआ था तभी अचानक युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई ।।
मृतक नवरत्न सिंह पुत्र माधुसिंह उम्र 19 वर्ष निवासी जोकड़िया ग्राम पंचायत बासोर जो युवक राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय जोकड़िया में 12 कक्षा में पढ़ता था। वह अपनी बहिन के वहा खेत मे फसलों की देखभाल के लिए सारण गांव के बेरा बावड़ी पर आया हुआ था तभी

अचानक तेजगर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने से बालक की मौत हो गई।जानकारी मिलते ही सिरियारी एसएचओ गिरवरसिंह राठौड़, हेडकांस्टेबल गोर्धनलाल देवासी विधायक खुशवीरसिंह जोजावर, मौके पर पहुचे तथा मर्तक का राजकीय सामुदाहिक स्वास्थ्य केन्द सिरियारी में पोस्टमार्टम सिरियारी चिकित्साधिकारी डॉ.पुष्पेन्द्र सिंह जेतावत ने किया विधायक ने मर्तक परिजनों को सांत्वना दी।

1.बाइट- खुशवीर सिंह जोजावर विधायक मारवाड़ जंक्शन

2. गिरवर सिंह राठौड़ थानाधिकारी सिरियारीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.