ETV Bharat / state

पालीः तालाब के पास से गुजर रहे युवक का पैर फिसला...डूबने से मौत - rescue operation

पाली के सोजत क्षेत्र के रुन्दिया गांव में तालाब मे पैर पिसलने से युवक की डूबने से मौत हो गई. गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकाला.

A young man drowned rescue operation रेस्क्यू आपरेशन पाली न्यूज
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 8:58 PM IST

सोजत (पाली). जिले के रुन्दिया गांव तालाब में पैर पिसलने से एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक के शव को खोजने के लिए रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया. पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से तालाब की पाल तोड़ कर पानी बाहर निकाला.

युवक की डूबने से मौत

पढ़ेंः कोट बालियान बांध में नहाने गए युवक की डूबने से मौत...4 घंटे बाद शव बरामद

जानकारी के अनुसार युवक तालाब के पास ,से गुजर रहा था. अचानक उसका पैर फिसल गया और वह डूब गया. वहीं इस हादसे की सुचना मिलने पर सोजत थाना प्रभारी गौरव सिंह चौकी प्रभारी भलाराम विश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. पुलिस ने परिजनो को शिनाख्त कराई. मृतक की पहचान बुधाराम गुर्जर उम्र 40 वर्ष पुत्र हरिराम गुर्जर निवासी रून्दिया के रूप में हुई.

सोजत (पाली). जिले के रुन्दिया गांव तालाब में पैर पिसलने से एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक के शव को खोजने के लिए रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया. पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से तालाब की पाल तोड़ कर पानी बाहर निकाला.

युवक की डूबने से मौत

पढ़ेंः कोट बालियान बांध में नहाने गए युवक की डूबने से मौत...4 घंटे बाद शव बरामद

जानकारी के अनुसार युवक तालाब के पास ,से गुजर रहा था. अचानक उसका पैर फिसल गया और वह डूब गया. वहीं इस हादसे की सुचना मिलने पर सोजत थाना प्रभारी गौरव सिंह चौकी प्रभारी भलाराम विश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. पुलिस ने परिजनो को शिनाख्त कराई. मृतक की पहचान बुधाराम गुर्जर उम्र 40 वर्ष पुत्र हरिराम गुर्जर निवासी रून्दिया के रूप में हुई.

Intro:सोजत क्षेत्र के रुन्दिया गांव मे तालाब मे पेर पिसलने से युवक की डुबने से हुई मौत गोताखोरो की मदद से निकाला शव बाहर। Body:सोजत (पाली)
सोजत क्षेत्र के रुन्दिया गांव मे तालाब मे पेर पिसलने से युवक की डुबने से हुई मौत गोताखोरो की मदद से निकाला शव बाहर।

पाली जिले के सोजत क्षैत्र के रुन्दिया गांव मे युवक के तालाब मे डुबने की घटना सामने आई है गोताखोरो की मदद से शव को बाहर निकाल पुलिस ने मामले की जांच की शुरू।

सोजत के रुन्दिया गांव तालाब मे पेर पिसलने से युवक की डुबने से मौत हो गई युवक के शव को खोजने के लिए रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया गया पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से तालाब की पाल तोङ कर पानी बाहर निकाला जानकारी के अनुसार युवक का तालाब के पास गुजर रहा था अचानक पैर फिसल गया तब डुब गया। वही इस हादसे की सुचना मिलने पर सोजत थाना प्रभारी गौरव सिह अमरावत चंडावल चौकी प्रभारी भलाराम विश्नोई मय जाप्ता मौके पर पहुँचा व गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया गोता खोरो ने कङी मशक्कत के बाद पांच घंटे से शव को बाहर निकाला पुलिस ने परिजनो को शिनाख्त कराई डुबने से मौत के मामले में युवक की पहचान बुधाराम गुर्जर उम्र 40 वर्ष पुत्र हरिराम गुर्जर निवासी रून्दिया के रूप में हुई पुलिस ने शव को सोजत राजकिय अस्पताल में की मोचर्री मे शव रखवाया परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस मामले की जांच मे जुटी गई है।


मीठालाल पंवार सोजत
9784747900

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.