पाली. सोजत हाईवे पर स्थित एक स्कूल में एक छात्र के साथ उसके सहपाठियों और हॉस्टल वार्डन के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पीड़ित छात्र के परिजनों ने सदर थाना में मामला दर्ज करवाया है. इस मामले के दर्ज होने के बाद में हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित छात्र का जोधपुर में मेडिकल करवाया. साथ ही स्कूल प्रशासन से भी इस संबंध में जानकारी जुटाई.
हालांकि यह घटना धूलंडी के दिन की बताई जा रही है. लेकिन यह मामला पीड़ित छात्र की तरफ से घर जाने के बाद ही सामने आया, जिसके चलते परिजनों ने वापस आकर सदर थाने में मामला दर्ज कराया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल ने बताया कि धूलंडी के दिन डीपीएस स्कूल में ही बने हॉस्टल में छात्र होली खेल रहे थे. इस दौरान पीड़ित छात्र और उसके साथी कमरे में रहने वाले छात्रों के बीच मारपीट हो गई थी. इसके बाद सरकार की ओर से कोरोना वायरस के चलते सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश देने के चलते यह छात्र भी अपने घर गया था.
पढ़ेंः Corona के चलते 800 साल से चला आ रहा 'जीण माता मेला' निरस्त
छात्र की ओर से घर जाने के बाद जब परिजनों ने इसके शरीर पर चोटें देखी तो फिर से पाली लौट सदर थाने में मामला दर्ज कराया. परिजनों की तरफ से पीड़ित छात्र के कमरे में रहने वाले छात्रों और हॉस्टल वार्डन के खिलाफ बेरहमी से मारपीट का मामला दर्ज कराया गया. उन्होंने बताया कि छात्र का गुरुवार को मेडिकल करवाया गया है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः पालीः CORONA के खतरे को कम करने के लिए पूरे शहर में छिड़काव, सभी आयोजनों पर रोक
बताया जा रहा है कि सदर थाने में यह मामला दर्ज होने के बाद में पाली शहर में पीड़ित छात्र के साथ अमानवीय कृत्य की भी अफवाह फैली थी. लेकिन पुलिस ने इस बात से फिलहाल सिरे से इनकार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल ने कहा है कि छात्र का मेडिकल करवाया गया है. छात्र की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस स्पष्ट स्थिति बता पाएगी.