ETV Bharat / state

पाली में कोरोना का कहर...एक साथ 96 लोग मिले संक्रमित

पाली में कोरोना के 96 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिवों का आंकड़ा 1843 पहुंच गया है. वहीं, 63 मरीजों को रिकवरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

author img

By

Published : Jul 19, 2020, 12:58 PM IST

पाली न्यूज, Corona positives found in Pali
पाली में पांव पसार रहा कोरोना

पाली. जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. पाली में शनिवार को आई रिपोर्ट में 96 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. वहीं, अब तक जिले में कोरोना से 18 लोगों की मौत हो गई है.

पाली में कोरोना विस्फोट

चिकित्सा विभाग की जारी रिपोर्ट में 2735 सैंपल्स की जांच रिपोर्ट में से 96 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, अब तक कुल 1843 कोरोना पाॅजिटिव में से 1386 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. साथ ही पाली में 439 केस एक्टिव हैं. अब तक 18 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि पाली शहर में 52, पाली ग्रामीण में 2, रोहट में एक, सोजत में 9, रायपुर में 5, मारवाड़ जंक्शन में 6, सुमेरपुर में 19 और उपखंड क्षेत्र रानी में 2 सैम्पल्स की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई हैं.

यह भी पढ़ें : 24 घंटे में 38,902 नए मामले, अब तक 26,816 मौतें

दूसरी तरफ राहत की खबर ये रही कि शनिवार को रिकवरी के बाद 63 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जिसमें शहर से 28, पाली ग्रामीण से 4, रोहट से 2, सोजत से एक, देसूरी से 18, रायपुर से एक, मारवाड़ जंक्शन से एक और सुमेरपुर से 8 व्यक्ति को रिकवरी के बाद अस्पातल से छुट्टी दी गई है.

अब तक कुल 1386 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है. जिनमें पाली शहर के 429, पाली ग्रामीण के 101, उपखंड रोहट के 76, सोजत के 113, देसूरी के 114, रायपुर के 55, जैतारण के 60, मारवाड़ जंक्शन के 61, बाली के 127, सुमेरपुर के 177 और उपखंज रानी के 73 व्यक्ति रिकवरी के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

पाली. जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. पाली में शनिवार को आई रिपोर्ट में 96 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. वहीं, अब तक जिले में कोरोना से 18 लोगों की मौत हो गई है.

पाली में कोरोना विस्फोट

चिकित्सा विभाग की जारी रिपोर्ट में 2735 सैंपल्स की जांच रिपोर्ट में से 96 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, अब तक कुल 1843 कोरोना पाॅजिटिव में से 1386 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. साथ ही पाली में 439 केस एक्टिव हैं. अब तक 18 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि पाली शहर में 52, पाली ग्रामीण में 2, रोहट में एक, सोजत में 9, रायपुर में 5, मारवाड़ जंक्शन में 6, सुमेरपुर में 19 और उपखंड क्षेत्र रानी में 2 सैम्पल्स की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई हैं.

यह भी पढ़ें : 24 घंटे में 38,902 नए मामले, अब तक 26,816 मौतें

दूसरी तरफ राहत की खबर ये रही कि शनिवार को रिकवरी के बाद 63 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जिसमें शहर से 28, पाली ग्रामीण से 4, रोहट से 2, सोजत से एक, देसूरी से 18, रायपुर से एक, मारवाड़ जंक्शन से एक और सुमेरपुर से 8 व्यक्ति को रिकवरी के बाद अस्पातल से छुट्टी दी गई है.

अब तक कुल 1386 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है. जिनमें पाली शहर के 429, पाली ग्रामीण के 101, उपखंड रोहट के 76, सोजत के 113, देसूरी के 114, रायपुर के 55, जैतारण के 60, मारवाड़ जंक्शन के 61, बाली के 127, सुमेरपुर के 177 और उपखंज रानी के 73 व्यक्ति रिकवरी के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.