पाली. अरावली की पहाड़ियां और उदयपुर क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश का असर पाली के जवाई बांध में नजर आने लगा है. रविवार की एक ही रात में जवाई बांध में 9.40 फीट पानी आया है. एक ही रात में अचानक से जवाई बांध के जलस्तर में आए उठाव के चलते जल संसाधन विभाग और जिले में खुशी का माहौल हो गया है. इधर, रविवार रात की बात करें तो जवाई कमांड क्षेत्र में 110 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
यह बारिश जवाई बांध को लबालब करने के लिए काफी सहायक है, लेकिन अभी पानी की आवक शुरुआती तौर पर है और तेजी से ही पानी की आवक बढ़ती जा रही है. इधर, जवाई के सबसे महत्वपूर्ण एवं सहायक बांध सेई बांध की बात करें, तो वहां पर भी बारिश का दौर जारी है. रविवार रात को वहां पर 82 एमएम बारिश दर्ज की गई है. वहीं अब सही बांध का गेज 6.70 मीटर हो चुका है.
बता दें कि एक ही रात में जवाई बांध में 9 फीट पानी की बढ़त होने के चलते पाली जिले के लिए काफी खुशखबरी है. पाली जिले में जवाई बांध में आए 1 दिन के पानी से पाली जिले के 45 दिन की हलक तर की जा सकेगी. अब जवाई बांध का गेज 30.35 फिट हो चुका है.
यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगरः लापरवाही ने लील ली मासूम की जान, घटना CCTV में कैद
जवाई बांध में अब 1985.55 एमसीएफटी पानी हो चुका है. जवाई बांध को छलक ने में अभी भी 9042 एमसीएफटी पानी तक पहुंचना होगा. वहीं सेई बांध की बात करें, तो उसका गेज 6.70 मीटर हो चुका है. सेई बांध में अभी 886.18 एमसीएफटी पानी हो चुका है. सेई बांध को लिखने के लिए 1632 एमसीएफटी पानी तक पहुंचना पड़ेगा.