ETV Bharat / state

Pali Kuldeep Murder case: पुलिस ने सरपंच सहित 7 को किया गिरफ्तार, आरोपी जीजा समेत 6 की तलाश - ETV Bharat Rajasthan news

पाली में युवक के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने खेजड़ला सरपंच सहित 7 लोगों को (Pali Kuldeep Murder case) गिरफ्तार किया है. आरोपियों में मृतक का जीजा भी शामिल है, जो फिलहाल फरार है.

Youth Murdered in Pali
Youth Murdered in Pali
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 11:11 PM IST

पाली. जिले के सोजत सिटी के मरूधर केसरी मार्ग पर युवक का अपहरण कर हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने खेजड़ला सरपंच सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से अपहरण में प्रयुक्त दो कारें जब्त की है. मुख्य आरोपी मृतक का जीजा भवानी सिंह सहित 6 लोग अभी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि 15 जनवरी की रात को दो कारों में सवार सवार होकर आए आरोपियों ने शादी समारोह से लौट रहे रूपावास निवासी कुलदीप सिंह पुत्र किशोर सिंह राजपुरोहित का अपहरण किया था. वे उसे कार में बैठाकर जैतारण क्षेत्र में ले गए. इस दौरान उसे पूरे रास्ते पीटते रहे. सिर पर डंडा मारने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी शव को निम्बोल के निकट सुनसान क्षेत्र में फेंककर फरार हो गए. पुलिस ने दो आरोपियों को गुजरात, चार को जयपुर व एक आरोपी को सोजत क्षेत्र से गिरफ्तार किया.

पढ़ें. Murder in Dholpur: युवक को घर से बुलाकर ले गए फिर हत्या कर खेत में फेंका शव

जीजा ने रची हत्या की साजिश : आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक कुलदीप की बहन के साथ आरोपी भवानी सिंह की बहन भी गुजरात से भागकर रूपावास आ गई थी. आरोपियों ने कई बार कुलदीप को उनकी बहन को वापस भेजने के लिए कहा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. कुलदीप को सबक सिखाने के लिए भवानी सिंह व उसके परिजनों ने यह साजिश रची.

सरपंच भी वारदात में शामिल : पुलिस ने इस मामले में वर्तमान सरपंच खेजड़ला जिला जोधपुर निवासी भूूपेंद्रसिंह देवड़ा (37) पुत्र वीरमराम माली, रावनियाना पीपाड़ जोधपुर हाल सिघरव अहमदाबाद निवासी सुरेशसिंह पुत्र भीकसिंह राजपुरोहित, रावनियाना हाल सिघरव अहमदाबाद निवासी नाथुसिंह पुत्र भीकसिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार सम्बाड़िया जोधपुर निवासी लखन प्रतापसिंह उर्फ लादुसिंह (38) पुत्र दीपसिंह राजपूत, खेजड़ला बिलाड़ा निवासी धन्नाराम (26) पुत्र गिरधारीराम माली, रणसी ग्राम बोरूंदा निवासी रामनिवास (23) पुत्र कालुराम माली, रूपावास निवासी शैतानसिंह (45) पुत्र दलपतसिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार किया है.

पाली. जिले के सोजत सिटी के मरूधर केसरी मार्ग पर युवक का अपहरण कर हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने खेजड़ला सरपंच सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से अपहरण में प्रयुक्त दो कारें जब्त की है. मुख्य आरोपी मृतक का जीजा भवानी सिंह सहित 6 लोग अभी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि 15 जनवरी की रात को दो कारों में सवार सवार होकर आए आरोपियों ने शादी समारोह से लौट रहे रूपावास निवासी कुलदीप सिंह पुत्र किशोर सिंह राजपुरोहित का अपहरण किया था. वे उसे कार में बैठाकर जैतारण क्षेत्र में ले गए. इस दौरान उसे पूरे रास्ते पीटते रहे. सिर पर डंडा मारने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी शव को निम्बोल के निकट सुनसान क्षेत्र में फेंककर फरार हो गए. पुलिस ने दो आरोपियों को गुजरात, चार को जयपुर व एक आरोपी को सोजत क्षेत्र से गिरफ्तार किया.

पढ़ें. Murder in Dholpur: युवक को घर से बुलाकर ले गए फिर हत्या कर खेत में फेंका शव

जीजा ने रची हत्या की साजिश : आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक कुलदीप की बहन के साथ आरोपी भवानी सिंह की बहन भी गुजरात से भागकर रूपावास आ गई थी. आरोपियों ने कई बार कुलदीप को उनकी बहन को वापस भेजने के लिए कहा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. कुलदीप को सबक सिखाने के लिए भवानी सिंह व उसके परिजनों ने यह साजिश रची.

सरपंच भी वारदात में शामिल : पुलिस ने इस मामले में वर्तमान सरपंच खेजड़ला जिला जोधपुर निवासी भूूपेंद्रसिंह देवड़ा (37) पुत्र वीरमराम माली, रावनियाना पीपाड़ जोधपुर हाल सिघरव अहमदाबाद निवासी सुरेशसिंह पुत्र भीकसिंह राजपुरोहित, रावनियाना हाल सिघरव अहमदाबाद निवासी नाथुसिंह पुत्र भीकसिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार सम्बाड़िया जोधपुर निवासी लखन प्रतापसिंह उर्फ लादुसिंह (38) पुत्र दीपसिंह राजपूत, खेजड़ला बिलाड़ा निवासी धन्नाराम (26) पुत्र गिरधारीराम माली, रणसी ग्राम बोरूंदा निवासी रामनिवास (23) पुत्र कालुराम माली, रूपावास निवासी शैतानसिंह (45) पुत्र दलपतसिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.