ETV Bharat / state

पाली की 3 पंचायत समितियों में 67.23 प्रतिशत वोटिंग, रिजल्ट भी घोषित - district collector dinesh chandra jain

पाली में मतगणना के बाद रात डेढ़ बजे के बाद पंचायती राज चुनाव का परिणाम घोषित हुआ. शुक्रवार को 98 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदाताओं ने मतदान किया. पाली में 67.23 फीसदी वोटिंग हुई.

पाली की खबर,pali news,panchayati raj election 2020 in pali,पाली में 98 ग्राम पंचायत का चुनाव,रोहट पंचायत समिती,बाली पंचायत समिति,मारवाड़ जंक्शन,जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन
पंचायतीराज चुनाव 2020
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 8:52 AM IST

पाली. पंचायती राज चुनाव को लेकर पाली जिले की तीन पंचायत समितियों में प्रथम चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. वहीं चुनाव के तहत शुक्रवार को 98 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं शाम को 5 बजे के बाद मतगणना की गिनती शुरू हुई. रात 1 बजे के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए गये. शनिवार को ग्राम में उपसरपंच को चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी.

पंचायतीराज चुनाव 2020

पाली की 3 पंचायत समितियों का औसतन मतदान 67.23 प्रतिशत रहा. बाली पंचायत समिति में 68.65 प्रतिशत मतदान हुआ. रानी पंचायत समिति में 59.06 फीसदी मतदान हुआ. रोहट में 74.05 प्रतिशत मतदान हुआ. शनिवार को इन सभी ग्राम पंचायतों में उपसरपंच को चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी.

पढ़ें;खण्डेला दौरे पर रहे जिला कलेक्टर, दूसरे चरण के चुनाव के लिए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

पंचायती राज चुनाव को लेकर जिले में तीसरे चरण के चुनाव के तहत मारवाड़ जंक्शन,सुमेरपुर और जैतारण के चुनाव की लोक सूचना शनिवार को जारी होगी. जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन के अनुसार तीसरे चरण में पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन,सुमेरपुर और जैतारण की 116 ग्राम पंचायत और 1316 वार्ड पंचों के चुनाव होंगे.

पाली. पंचायती राज चुनाव को लेकर पाली जिले की तीन पंचायत समितियों में प्रथम चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. वहीं चुनाव के तहत शुक्रवार को 98 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं शाम को 5 बजे के बाद मतगणना की गिनती शुरू हुई. रात 1 बजे के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए गये. शनिवार को ग्राम में उपसरपंच को चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी.

पंचायतीराज चुनाव 2020

पाली की 3 पंचायत समितियों का औसतन मतदान 67.23 प्रतिशत रहा. बाली पंचायत समिति में 68.65 प्रतिशत मतदान हुआ. रानी पंचायत समिति में 59.06 फीसदी मतदान हुआ. रोहट में 74.05 प्रतिशत मतदान हुआ. शनिवार को इन सभी ग्राम पंचायतों में उपसरपंच को चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी.

पढ़ें;खण्डेला दौरे पर रहे जिला कलेक्टर, दूसरे चरण के चुनाव के लिए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

पंचायती राज चुनाव को लेकर जिले में तीसरे चरण के चुनाव के तहत मारवाड़ जंक्शन,सुमेरपुर और जैतारण के चुनाव की लोक सूचना शनिवार को जारी होगी. जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन के अनुसार तीसरे चरण में पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन,सुमेरपुर और जैतारण की 116 ग्राम पंचायत और 1316 वार्ड पंचों के चुनाव होंगे.

Intro:- कई जगह रात डेढ़ बजे तक चलती रही मतगणना

पाली. पंचायती राज चुनाव को लेकर पाली जिले की तीन पंचायत समितियों में प्रथम चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। चुनाव के तहत शुक्रवार को 98 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच के लिए मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं शाम को 5:00 बजे बाद में इनके मतगणना शुरू हुई और रात 1:30 बजे तक इस मतगणना के बाद परिणामों का सिलसिला चलता रहा। ऐसे में ग्रामीण सरकार के नए चेहरा का मुख्य सामने आने के बाद में गांव में रौनक से लौट आई और नए सरपंच के रूप में अपने लोगों को देख वहां पर खुशी का माहौल होने लगा। मतदान प्रतिशत की बात करें तो इस बार ग्रामीणों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह नजर आया। पाली के तीन पंचायत समितियों का औसत मतदान 67. 23 प्रतिशत रहा। वहीं बाली पंचायत समिति में 68.65 प्रतिशत, रानी पंचायत समिति में 59.06 प्रतिशत व रोहट में 74.05 प्रतिशत मतदान हुआ। शनिवार को इन सभी ग्राम पंचायतों पर उपसरपंच को चुनने की प्रक्रिया होगी।


Body:रोहट पंचायत समिति

1. भाकरी वाला ग्राम पंचायत - अमराराम
2. बिठु ग्राम पंचायत - सूरज कंवर
3. चोटिला ग्राम पंचायत - उर्मिला कंवर
4. चेंडा ग्राम पंचायत - भगाराम
5. ढाबर - सागरमल
6. दिवन्दी - शांति देवी
7. धोलेरिया शासन - अंशी
8. गड़वाड़ा - प्रकाश राम
9. गेलावास - रसाल कंवर
10. मंडावास - सुखी देवी
11. कलाली -अशोक
12. कुलथाना - रिंकू
13. नीमली उर्रा - मोना
14. सिणगारी - पवन कवर
15. राणा - राधा
16. खारड़ा - सीता देवी
17. खांड़ी - जगमाल
18. झितडा - दिलदार
19. सोनाई लाखा - किशन
20. सांवलता कला - ढलकी देवी
21. खुन्डावास् - राजेंद्र सिंह
22. रोहट - भरत कुमार
23. वायद - सोनाराम





Conclusion:पंचायती राज चुनाव को लेकर जिले में तीसरे चरण के चुनाव के तहत मारवाड़ जंक्शन, सुमेरपुर व जैतारण के चुनाव की लोक सूचना शनिवार को जारी होगी। जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन के अनुसार तृतीय चरण में पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन, सुमेरपुर व जैतारण की 116 ग्राम पंचायत व 1316 वार्ड पंचों के चुनाव होंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.