पाली. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीर नगर स्थित एक फ्लैट में 55 लाख रुपए की चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. कोतवाली पुलिस और पुलिस की स्पेशल टीम ने इस गिरोह में शामिल एक आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है.
यह गिरोह राजस्थान, गुजरात सहित कई प्रदेशों में चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है. अब पुलिस द्वारा इस गिरोह द्वारा की गई वारदातों का पूछताछ की जा रही है. साथ ही पाली के महावीर नगर स्थित फ्लैट में की गई चोरी के सामान की बरामदगी एवं वारदात में इसके साथ शामिल छात्रों की जानकारी जुटाई जा रही है.
पाली पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि 1 जुलाई को कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीर नगर में एक फ्लैट में रहने वाले सुरेश कुमार जैन के यहां पर चोरी की वारदात हुई थी. चोरों ने करीब 55 लाख के आभूषण चोरी किए थे. इस मामले की तहकीकात करते हुए पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालते हुए 3 लोगों को ट्रेस किया था.
पढे़ं- पालीः बिजली चोरी पकड़ने गई डिस्कॉम टीम के साथ हाथापाई, फाड़ दिया सरकारी रिकॉर्ड
इन लोगों की जानकारी हरियाणा के होने पाई गई थी. उसके बाद पुलिस द्वारा लंबी कार्रवाई के बाद पुलिस के हत्थे चोरी की वारदात में वाहन चलाने वाले ड्राइवर झुंझुनू निवासी झुंझुनू राजगढ़ पुलिस थाना पिलानी के बनगोठड़ी निवासी साधु सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पाली के महावीर नगर फ्लेट में चोरी करना कबूल किया है. पुलिस अब इस वारदात में का साथ देने वाले हरियाणा के भिवानी निवासी परमिंदर सिंह उर्फ किरीदी पुत्र रमेश सिंह राजपूत और हरियाणा के भिवानी निवासी पवन पुत्र महेंद्र सिंह की तलाश कर रही है.
पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने बताया कि इस वारदात का पर्दाफाश करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजपाल सिंह और सीओ सिटी निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी गौतम जैन, कोतवाली सब इंस्पेक्टर शारदा विश्नोई, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, मगनाराम, महेश, साइबर सेल प्रभारी करणीदान सहित कई पुलिसकर्मियों ने अपनी भूमिका निभाई.