पाली. जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है. इसी क्रम में सोमवार को भी यहां 50 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 337 पहुंच गई है. वहीं, अब तक 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
कलेक्टर अंशदीप ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि, जिले में सोमवार को 50 लोगों के पॉजिटिव मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 337 पहुंच गई है. साथ ही अब तक 6 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हो चुकी है. वहीं, 80 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. अब वर्तमान में 251 केस एक्टिव चल रहे हैं. इसके अलावा प्रशासन अब तक जांच के लिए 6 हजार 418 लोगों के सैंपल ले चुका है. जिनमें से 4 हजार 696 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 1 हजार 319 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.
पढ़ेंः पाली: पहली बार ईदगाह रहा सुना, सोशल डिस्टेंसिंग से मनी ईद
बता दें कि, सोमवार को पॉजिटिव मिले इन 50 लोगों में से 49 लोग प्रवासी हैं. साथ ही ये सभी जिले के ग्रामीण क्षेत्र से लिए गए सैंपल की रिपोर्ट है. ग्रामीण क्षेत्रों से आए एक साथ इतने पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए प्रशासन में हलचल काफी तेज हो गई है. वहीं, अगर पूरे प्रदेश की बात करें तो सोमवार को पाली में सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.