ETV Bharat / state

पाली के 37 गांव में अब नहीं रहेगा पेयजल संकट, घर पहुंचेगा पीने का पानी - Problem of drinking water in Rohat

पाली और रोहत में पेयजल की समस्या जल्द ही समाप्त हो जाएगी. जल जीवन मिशन योजना के तहत पाली पंचायत समिति के 34 और रोहट पंचायत समिति के 3 गांव में 7 योजनाओं के माध्यम से 35.25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

पाली हिंदी न्यूज, Problem of drinking water in Pali
पाली और रोहत में पेयजल की समस्या होगी दूर
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 12:57 PM IST

पाली. गर्मी की दस्तक के साथ ही पाली और रोहत के जिन गांवों में पेयजल समस्या उभर कर सामने आती थी. आने वाले समय में अब उन लोगों को पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. गांव में पेयजल समस्या दूर करने के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत पाली पंचायत समिति के 34 और रोहट पंचायत समिति के 3 गांव में 7 योजनाओं के माध्यम से 35.25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

पाली और रोहत में पेयजल की समस्या होगी दूर

इन दिनों में इस राशि को खर्च कर घर-घर कनेक्शन देकर पेयजल आपूर्ति की जाएगी. सबसे बड़ी बात यह है कि इन गांव में पहले बिछाई गई सभी पानी की पाइप लाइनों को बदला जाएगा. साथ ही नई तकनीकी से इन पाइप लाइनों को बिठाकर लोगों के घरों में कनेक्शन दिए जाएंगे. जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत हुई इस राशि से इन 37 गांव में 12 पानी की नई टंकियां भी स्थापित की जाएगी. जिससे लोगों को हर समय पेयजल उपलब्ध करवाया जा सकेगा. बता दें कि इस पेयजल समस्या को लेकर पिछले कई सालों से प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजे जा रहे थे. अब पाली को यह बड़ी सौगात मिलने के बाद लोगों को राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें. पाली के मनोहर अपहरण मामले में CBI जांच की मांग, धरना प्रदर्शन की चेतावनी

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इन 37 गांव में 12 पानी की टंकियों को स्थापित किया जाएगा. साथ ही नई पाइप लाइन से ही 13 पुरानी पानी की टंकियों को जोड़ा भी जाएगा. क्षेत्र में स्थापित होने वाली है. 12 टंकियों को मादड़ी, गुडलाई, देवान, गोदावास, बाला, पादराला, लच्छेश्वर धाम, गुड़ा प्रताप सिंह, सोडावास, पादरली, सापुनी, आईच्या और जेतपुरा में स्थापित होगी. इसके साथ ही गिरादड़ा, जवरिया, रुपावास, दयालपुरा, कांनदरा, मनिहारी, दरी, भावरी, राणा, डेंडा, कुरण, किरवा और टेवाली में बनी पानी की टंकियों को जल जीवन मिशन से जोड़ा जाएगा.

पाली. गर्मी की दस्तक के साथ ही पाली और रोहत के जिन गांवों में पेयजल समस्या उभर कर सामने आती थी. आने वाले समय में अब उन लोगों को पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. गांव में पेयजल समस्या दूर करने के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत पाली पंचायत समिति के 34 और रोहट पंचायत समिति के 3 गांव में 7 योजनाओं के माध्यम से 35.25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

पाली और रोहत में पेयजल की समस्या होगी दूर

इन दिनों में इस राशि को खर्च कर घर-घर कनेक्शन देकर पेयजल आपूर्ति की जाएगी. सबसे बड़ी बात यह है कि इन गांव में पहले बिछाई गई सभी पानी की पाइप लाइनों को बदला जाएगा. साथ ही नई तकनीकी से इन पाइप लाइनों को बिठाकर लोगों के घरों में कनेक्शन दिए जाएंगे. जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत हुई इस राशि से इन 37 गांव में 12 पानी की नई टंकियां भी स्थापित की जाएगी. जिससे लोगों को हर समय पेयजल उपलब्ध करवाया जा सकेगा. बता दें कि इस पेयजल समस्या को लेकर पिछले कई सालों से प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजे जा रहे थे. अब पाली को यह बड़ी सौगात मिलने के बाद लोगों को राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें. पाली के मनोहर अपहरण मामले में CBI जांच की मांग, धरना प्रदर्शन की चेतावनी

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इन 37 गांव में 12 पानी की टंकियों को स्थापित किया जाएगा. साथ ही नई पाइप लाइन से ही 13 पुरानी पानी की टंकियों को जोड़ा भी जाएगा. क्षेत्र में स्थापित होने वाली है. 12 टंकियों को मादड़ी, गुडलाई, देवान, गोदावास, बाला, पादराला, लच्छेश्वर धाम, गुड़ा प्रताप सिंह, सोडावास, पादरली, सापुनी, आईच्या और जेतपुरा में स्थापित होगी. इसके साथ ही गिरादड़ा, जवरिया, रुपावास, दयालपुरा, कांनदरा, मनिहारी, दरी, भावरी, राणा, डेंडा, कुरण, किरवा और टेवाली में बनी पानी की टंकियों को जल जीवन मिशन से जोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.