ETV Bharat / state

पाली: जहरीली झाड़ी खाने से 35 बकरियों की मौत - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

पाली जिले के देसूरी क्षेत्र के कोट सोलांकियांन के गुडा किटियान में सोमवार को विषाक्त झाड़ी खाने से 35 बकरियों की मौत हो गई. जबकि 8 बकरियों को ग्रामीणों ने देशी इलाज देकर बचाया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण भी इक्कठा हो गए. ग्रामीणों ने प्रशासन से नियमानुसार मुआवजे की मांग उठाई है.

death of goats, death of goats in Pali
जहरीली झाड़ी खाने से 35 बकरियों की मौत
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 9:41 AM IST

पाली. जिले के देसूरी क्षेत्र के कोट सोलांकियान के गुडा किटियान में सोमवार को विषाक्त झाड़ी खाने से 35 बकरियों की मौत हो गई. जबकि 8 बकरियों को ग्रामीणों ने देशी इलाज देकर बचाया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण भी इक्कठा हो गए. ग्रामीणों ने प्रशासन से नियमानुसार मुआवजे की मांग उठाई है.

जहरीली झाड़ी खाने से 35 बकरियों की मौत

जानकारी के अनुसार गुडा किटियांन निवासी राम सिंह की पालतू बकरियां सोमवार को एक बेरे पर खेत में चर रही थी. इस दौरान 35 बकरियों ने अरुजिया नामक विषाक्त पेड़ की फलियों का सेवन कर लिया. फलियों के जहर के प्रभाव सभी बकरियों की मौत हाे गई. कोट सोलांकियान में पशु अस्पताल तो हैं, लेकिन डॉक्टरों के पद रिक्त होने के कारण बकरियों काे उपचार नहीं मिल पाया और 35 बकरियों की मौत हो गई.

पढ़ें- जोधपुर: पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च डालकर फलौदी जेल से 16 कैदी फरार, जिलेभर में तलाश जारी

सूचना पर पास ही पनोता ग्राम पंचायत के पशु चिकित्सालय से कम्पाउंडर मदन लाल पहुंच कर शेष बकरियों का इलाज किया. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर देशी उपचार कर 8 बकरियों की जान तो बचा ली, लेकिन अब बात है पशुपालक को मुआवजा मिलेगा या नहीं. घटना के बाद पंचायत प्रशासन पुलिस चौकी कोट प्रभारी वरद सिंह चौहान मौके पर पहुंचे व पशुपालक राम सिंह एवं अन्य ग्रामीणों ने नियमानुसार मुआवजे की मांग की.

पाली. जिले के देसूरी क्षेत्र के कोट सोलांकियान के गुडा किटियान में सोमवार को विषाक्त झाड़ी खाने से 35 बकरियों की मौत हो गई. जबकि 8 बकरियों को ग्रामीणों ने देशी इलाज देकर बचाया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण भी इक्कठा हो गए. ग्रामीणों ने प्रशासन से नियमानुसार मुआवजे की मांग उठाई है.

जहरीली झाड़ी खाने से 35 बकरियों की मौत

जानकारी के अनुसार गुडा किटियांन निवासी राम सिंह की पालतू बकरियां सोमवार को एक बेरे पर खेत में चर रही थी. इस दौरान 35 बकरियों ने अरुजिया नामक विषाक्त पेड़ की फलियों का सेवन कर लिया. फलियों के जहर के प्रभाव सभी बकरियों की मौत हाे गई. कोट सोलांकियान में पशु अस्पताल तो हैं, लेकिन डॉक्टरों के पद रिक्त होने के कारण बकरियों काे उपचार नहीं मिल पाया और 35 बकरियों की मौत हो गई.

पढ़ें- जोधपुर: पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च डालकर फलौदी जेल से 16 कैदी फरार, जिलेभर में तलाश जारी

सूचना पर पास ही पनोता ग्राम पंचायत के पशु चिकित्सालय से कम्पाउंडर मदन लाल पहुंच कर शेष बकरियों का इलाज किया. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर देशी उपचार कर 8 बकरियों की जान तो बचा ली, लेकिन अब बात है पशुपालक को मुआवजा मिलेगा या नहीं. घटना के बाद पंचायत प्रशासन पुलिस चौकी कोट प्रभारी वरद सिंह चौहान मौके पर पहुंचे व पशुपालक राम सिंह एवं अन्य ग्रामीणों ने नियमानुसार मुआवजे की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.