ETV Bharat / state

पाली में कोरोना संक्रमण से 2 मरीज की मौत, अब तक 32 लोगों की गई जान - covid 19 cases in rajasthan

देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, पाली में भी शनिवार को कोरोना संक्रमण के कारण 2 मरीजों की मौत हो गई. साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,646 हो गया है. जिसको लेकर प्रशासन ने भी चिंता जाहिर की है.

पाली न्यूज, pali news
पाली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 6:20 PM IST

पाली. जिले में कोरोना संक्रमण अपना खतरनाक रूप दिखाता नजर आ रहा है. शनिवार को पाली में एक बार फिर से दो उस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इन दोनों की मौत के बाद प्रशासन की ओर से कोविड-19 के नियमों के तहत उनका अंतिम संस्कार करवाया जाएगा. वहीं, पाली में संक्रमित मरीजों की बात करें तो अब जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 हजार 646 तक पहुंच चुका है.

पाली में तेजी से बढ़ रहे संक्रमित मरीज और मौत के आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन काफी चिंतित नजर आ रहा है. प्रदेश में कई जिलों में फिर से लॉकडाउन लगाने के बाद अब पाली में बढ़ते केस को देखते हुए यहां भी फिर से लॉकडाउन को लेकर चर्चाएं काफी तेज हो चुकी है. प्रशासन की ओर से भी आला अधिकारियों से क्षेत्र में सख्ती बरतने और लॉकडाउन जैसी चर्चा की जा रही है.

जिले में शनिवार सुबक की रिपोर्ट के अनुसार 2 मरीजों की मृत्यु हुई है. जिले में कोरोना के संक्रमण के कारण अब तक 32 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. जिसमें पाली शहर में 18, पाली ग्रामीण में 2, रोहट में 1, सोजत में 3, जैतारण में 3, मारवाड़ जंक्शन में 2, सुमेरपुर में 1 और रानी में 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है.

जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि जिले में अब तक कुल 2,166 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है. जिनमें पाली शहर के 633, पाली ग्रामीण के 128, उपखण्ड़ रोहट के 95, सोजत के 162, देसूरी के 174, रायपुर के 83, जैतारण के 148, मारवाड़ जंक्शन के 146, बाली के 187, सुमेरपुर के 304 और उपखंड रानी के 106 व्यक्ति रिकवरी के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है.

पढ़ें- पाली: नाले में बही SUV, चार लोगों ने कूद कर बचाई जान

उन्होंने बताया कि वर्तमान में 449 एक्टिव केस हैं. जिनमें से पाली शहर के 100, पाली ग्रामीण के 13, उपखंड रोहट के 23, सोजत के 94, देसूरी के 14, रायपुर के 34, जैतारण के 64, मारवाड़ जंक्शन के 10, बाली के 33, सुमेरपुर के 47 और उपखंड रानी के 17 कोरोना एक्टिव केस है. जिले में अब तक कुल 69 हजार 560 सैम्पल लिए जा चुके है और 63 हजार 709 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है. वर्तमान में 948 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है.

पाली. जिले में कोरोना संक्रमण अपना खतरनाक रूप दिखाता नजर आ रहा है. शनिवार को पाली में एक बार फिर से दो उस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इन दोनों की मौत के बाद प्रशासन की ओर से कोविड-19 के नियमों के तहत उनका अंतिम संस्कार करवाया जाएगा. वहीं, पाली में संक्रमित मरीजों की बात करें तो अब जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 हजार 646 तक पहुंच चुका है.

पाली में तेजी से बढ़ रहे संक्रमित मरीज और मौत के आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन काफी चिंतित नजर आ रहा है. प्रदेश में कई जिलों में फिर से लॉकडाउन लगाने के बाद अब पाली में बढ़ते केस को देखते हुए यहां भी फिर से लॉकडाउन को लेकर चर्चाएं काफी तेज हो चुकी है. प्रशासन की ओर से भी आला अधिकारियों से क्षेत्र में सख्ती बरतने और लॉकडाउन जैसी चर्चा की जा रही है.

जिले में शनिवार सुबक की रिपोर्ट के अनुसार 2 मरीजों की मृत्यु हुई है. जिले में कोरोना के संक्रमण के कारण अब तक 32 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. जिसमें पाली शहर में 18, पाली ग्रामीण में 2, रोहट में 1, सोजत में 3, जैतारण में 3, मारवाड़ जंक्शन में 2, सुमेरपुर में 1 और रानी में 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है.

जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि जिले में अब तक कुल 2,166 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है. जिनमें पाली शहर के 633, पाली ग्रामीण के 128, उपखण्ड़ रोहट के 95, सोजत के 162, देसूरी के 174, रायपुर के 83, जैतारण के 148, मारवाड़ जंक्शन के 146, बाली के 187, सुमेरपुर के 304 और उपखंड रानी के 106 व्यक्ति रिकवरी के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है.

पढ़ें- पाली: नाले में बही SUV, चार लोगों ने कूद कर बचाई जान

उन्होंने बताया कि वर्तमान में 449 एक्टिव केस हैं. जिनमें से पाली शहर के 100, पाली ग्रामीण के 13, उपखंड रोहट के 23, सोजत के 94, देसूरी के 14, रायपुर के 34, जैतारण के 64, मारवाड़ जंक्शन के 10, बाली के 33, सुमेरपुर के 47 और उपखंड रानी के 17 कोरोना एक्टिव केस है. जिले में अब तक कुल 69 हजार 560 सैम्पल लिए जा चुके है और 63 हजार 709 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है. वर्तमान में 948 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.