पाली. जिले के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के सुमेर गांव के बीच सड़क पर एक निजी बस और जीप की भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत के बाद जीप में सवार दो यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को जीप से बाहर निकाल कर देसूरी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में घाणेराव निवासी पन्नेसिंह राजपुरोहित, पेपी देवी चौधरी की मौत हुई है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार ध्यानचंद दलाल, ओके इरफान बेग अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद कुछ लोगों ने मौके पर पहुंची एम्बुलेंस के चालक के साथ धक्का मुक्की भी की थी. हलांकि पुलिस ने मध्यस्तता करके मामले को शांत कराया.