पाली. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. इसका कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इधर, जिस प्रकार से मौसम में बदलाव हो रहा है. वैसे-वैसे यहां मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है.
पाली में दो और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इसके चलते अब पाली में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 110 तक पहुंच चुका है. इधर, पाली में 62 नए संक्रमित मरीज सामने आए इनमें सबसे ज्यादा पाली शहर के हैं. इन सभी मरीजों को पाली बांगड़ अस्पताल में भर्ती किया गया है. पाली में तेजी से बढ़ रहे इस आंकड़े को देखते हुए प्रशासन ने आम जनता से मास्क लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की है.
बता दें कि पाली जिले में अब तक 117393 लोगों के कोरोना संक्रमण जांच के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 8157 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. बुधवार को कोरोना के संक्रमित मरीजों का पता लगाने के लिए मेडिकल कॉलेज के कोविड लैब में 400 से अधिक संदिग्ध लोगों के सैंपल की जांच हुई थी. इसमें से 62 पॉजिटिव मरीज सामने आए. वहीं 15 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.