पाली. कोरोना संक्रमण के बाद प्रदेश में 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़े आदेश के चलते कालाबाजारी बढ़ गई है. जिले में शराब की भी अवैध बढ़ गई है. जहां सोमवार को सिरियारी पुलिस ने ऐसा ही मामला पकड़ा. सिरियारी पुलिस की ओर से मुखबिर की सूचना पर एक कार से 10 पेटी देशी शराब के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.
आरोपियों से पूछताछ में जन अनुशासन पखवाड़े काल में ज्यादा रेट में शराब बेच कर मुनाफा कमाने की बात कही गई. सिरियारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक काली कलर की गाड़ी में जोजावर के तरफ से अवैध रूप से शराब की परिवहन हो रही है. इस पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए करनाल चौराहे पर कार को रुकवाया और उसकी जांच की.
पढ़ें- नाबालिग बच्ची का अपहरण कर गैंग रेप, अश्लील फोटो भी वायरल किए
जांच के दौरान उसमें 10 कार्टून देशी शराब के पाए गए. पुलिस ने इस मामले में गूगलीया निवासी पूनम सिंह पुत्र हुकम सिंह और कुशालपुरा निवासी मनोज पुत्र किशोर सिंह को गिरफ्तार किया है.