पाली. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का गुरुवार से आगाज हुआ. गुरुवार को पाली जिला मुख्यालय सहित जिले भर में बनाए गए 142 परीक्षा केंद्रों पर बच्चों ने 12वीं बोर्ड अंग्रेजी का पेपर दिया. पहले दिन शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई. वहीं, जिले भर से परीक्षा खत्म होने तक किसी भी प्रकार की नकल का कोई प्रकरण सामने नहीं आया.
शिक्षा विभाग की ओर से भी इस परीक्षा को लेकर खासे इंतजाम किए गए. पाली में 4 विशेष उड़न दस्ते और ब्लॉक स्तर पर 82 उड़न दस्ते बनाए गए हैं. वहीं, अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर भी विद्यालय की ओर से फ्लाइंग तैयार की गई है.
पढ़ें: इस शहीद की शहादत को भूल गई सरकार, लापरवाह अधिकारियों की वजह से परिजन परेशान
विभाग की ओर से पाली में बनाए गए 142 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा केंद्र संचालकों को परीक्षा में पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसको लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर बच्चों के केंद्र में प्रवेश करने के बाद उनकी पूरी जांच और परीक्षा के दौरान नकल की संभावनाओं को देखते हुए अलग से स्कूल स्तर पर भी उड़न दस्तों का गठन किया गया है. वहीं, सुरक्षा को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर महिला और पुरुष दोनों ही पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.