पाली. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी लगातार जारी है. पाली में पिछले एक माह में गुरुवार को सबसे कम 12 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. शहर के कोतवाली थाना में मारपीट का एक और आरोपी कोरोना पॉजिटिव आ गया है. आरोपी का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद में उसके संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को चिकित्सा विभाग के ओर से उनको होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिनके 3 दिन बाद स्वास्थ्य सैंपल लिए जाएंगे.
पाली में कोरोना मरीजों की बात करें तो आंकड़ा 2,891 तक पहुंच चुका है. इनमें से 2,411 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं पाली में वर्तमान में 443 केस एक्टिव हैं. जिन्हें अलग-अलग कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. इधर, पाली में 33 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं.
पढ़ेंः गहलोत कैंप के विधायकों की कॉल रिकॉर्डिंग की 'लिस्ट' हुई VIRAL
जिले की बात करें तो पाली में लोगों के स्वस्थ होने का आंकड़ा भी काफी ज्यादा है. जिसके चलते ही प्रशासन राहत की सांस लिए हुए हैं. पाली की बात करें तो शहर के 706, पाली ग्रामीण के 138, रोहट के 112, सोजत के 199, देसूरी के 182, रायपुर के 98, जैतारण के 167, मारवाड़ जंक्शन के 151, बाली के 204, सुमेरपुर के 369 और रानी उपखंड के 125 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.