ETV Bharat / state

नागौर: मकराना के 3 वार्ड के लिए जीरो मोबिलिटी के आदेश जारी - राजस्थान न्यूज़

नागौर में मकराना और उसके आस-पास के क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव केस लगातार सामने आ रहे हैं. इसके बाद प्रशासन ने यहां के 3 वार्ड के लिए जीरो मोबिलिटी का आदेश जारी कर दिया है. इसके मद्देनजर पुलिस ने बैरिकेटिंग कर दी है.

Order for Zero Mobility, मकराना नागौर न्यूज़
मकराना के 3 वार्ड में जीरो मोबिलिटी का आदेश
author img

By

Published : May 27, 2020, 8:19 PM IST

मकराना (नागौर). जिले में मकराना और उसके आस-पास के क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव केस लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. इसके बाद प्रशासन ने 3 वार्ड के लिए जीरो मोबिलिटी का आदेश जारी कर दिया है.

गौरतलब है कि मकराना में लगातार जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, वो हर किसी को हैरान कर रहे हैं. मकराना के आदर्श नगर का एक युवक और गौडा बास क्षेत्र में खाटूवाली गली का रहने वाला युवक कोरोना वायरस की चपेट में है. इन दोनों युवकों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से यहां काफी दहशत का माहौल है. यहां प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए दोनों युवकों के घरों पर चेतावनी-पत्र चस्पा कर आस-पास के क्षेत्र को सील कर दिया है. इसके अलावा इन दोनों युवकों के घरों से 300 मीटर के आस-पास के क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके मद्देनजर पुलिस ने बैरिकेटिंग कर दी है.

पढ़ें: कोरोना से झुंझुनू में पहली मौत, प्रवासी मजदूर था मृतक

इन क्षेत्रों के रहने वाले दोनों युवक मुंबई से अपने घर लौटे हैं. पहले दोनों युवकों को सेंट एन्स्लम स्कूल में क्वॉरेटाइन किया गया था. करीब 4 दिन पहले दोनों मकराना पहुंचे थे और इसके अगले दिन जांच के लिए दोनों के सैंपल लेकर बीकानेर भेजा गया था. इसके बाद दोनों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इस दौरान इन युवकों ने अपने परिजनों से संपर्क कर खाद्य वस्तुएं भी मंगवाई. इस वजह से इनके परिवार के कुछ सदस्यों के भी इनके कांटेक्ट में आने की बात कही जा रही है. इस वजह से इनके निवास स्थान के आस-पास प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है.

पढ़ें: बूंदी के चार हथियारों के आगे कोरोना की एक नहीं चली...अभेद चक्रव्यूह से सुरक्षित है ये जिला

बता दें कि हर क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रशासन की ओर से चाय, नाश्ता और खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है. साथ ही अधिकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्थाओं का भी लगातार जायजा ले रहे हैं और जो कमी नजर आती है, उसे दूर भी किया जाता है. उसके बावजूद इन युवकों ने परिजनों से संपर्क कर खाद्य वस्तुएं मंगवाई.

मकराना (नागौर). जिले में मकराना और उसके आस-पास के क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव केस लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. इसके बाद प्रशासन ने 3 वार्ड के लिए जीरो मोबिलिटी का आदेश जारी कर दिया है.

गौरतलब है कि मकराना में लगातार जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, वो हर किसी को हैरान कर रहे हैं. मकराना के आदर्श नगर का एक युवक और गौडा बास क्षेत्र में खाटूवाली गली का रहने वाला युवक कोरोना वायरस की चपेट में है. इन दोनों युवकों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से यहां काफी दहशत का माहौल है. यहां प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए दोनों युवकों के घरों पर चेतावनी-पत्र चस्पा कर आस-पास के क्षेत्र को सील कर दिया है. इसके अलावा इन दोनों युवकों के घरों से 300 मीटर के आस-पास के क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके मद्देनजर पुलिस ने बैरिकेटिंग कर दी है.

पढ़ें: कोरोना से झुंझुनू में पहली मौत, प्रवासी मजदूर था मृतक

इन क्षेत्रों के रहने वाले दोनों युवक मुंबई से अपने घर लौटे हैं. पहले दोनों युवकों को सेंट एन्स्लम स्कूल में क्वॉरेटाइन किया गया था. करीब 4 दिन पहले दोनों मकराना पहुंचे थे और इसके अगले दिन जांच के लिए दोनों के सैंपल लेकर बीकानेर भेजा गया था. इसके बाद दोनों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इस दौरान इन युवकों ने अपने परिजनों से संपर्क कर खाद्य वस्तुएं भी मंगवाई. इस वजह से इनके परिवार के कुछ सदस्यों के भी इनके कांटेक्ट में आने की बात कही जा रही है. इस वजह से इनके निवास स्थान के आस-पास प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है.

पढ़ें: बूंदी के चार हथियारों के आगे कोरोना की एक नहीं चली...अभेद चक्रव्यूह से सुरक्षित है ये जिला

बता दें कि हर क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रशासन की ओर से चाय, नाश्ता और खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है. साथ ही अधिकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्थाओं का भी लगातार जायजा ले रहे हैं और जो कमी नजर आती है, उसे दूर भी किया जाता है. उसके बावजूद इन युवकों ने परिजनों से संपर्क कर खाद्य वस्तुएं मंगवाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.