नागौर. जिले के जिला कांग्रेस कार्यालय मैं युवा कांग्रेस की बैठक युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा कि अध्यक्षता में बैठक रखी गई. मीटिंग में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. वहीं, इस बैठक में युवा कांग्रेस के नवनियुक्त जिला महासचिव धर्मेंद्र ताड़ा का स्वागत किया गया.
इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा ने कहा कि युवा कांग्रेस ने आमजन की आवाज को उठाने का कार्य किया है. बता दें कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंचाने का काम युवा कांग्रेस कर रही है. किसान आंदोलन के पक्ष में युवा कांग्रेस शुरू से है. साथ ही केंद्र सरकार को तीनों काले कानून वापस लेन होंगे. जिसमें युवा कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान चलाएगी.
इसके अलावा काले कानून को वापस लेने के लिए जल्दी बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इन तीनों काले कानून से आमजन को नुकसान होगा. इसलिए आमजन को मिलकर काले कानून के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी. साथ ही कहा कि पेट्रोल-डीजल, गैस के भाव कम करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें: Exclusive: भाजपा ने उपचुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली है, बस तारीखों का इंतजार है: सतीश पूनिया
केंद्र सरकार ने आमजन के हित की बात को ना सुनकर उद्योगपतियों की बातों को सुना चुनिंदा उद्योगपतियों को फायदा देने का काम किया है. साथ ही आमजन को महंगाई की मार बढ़ाई गई और चुनावों में युवाओं को रोजगार का वादा किया मगर सरकार पुरा नहीं कर पाई. इस मीटिंग में जिला महासचिव धर्मेंद्र ताड़ा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष भंवरलाल खुंड़खूड़िया, शिवकरण, सरपंच खरनाल सुखराम सहित कार्यकता आदि मौजूद थे.