नागौर. जिले के कुचामन में कृषि मंडी के कांकरिया कॉलोनी रोड के पास एक युवक के साथ कार सवार बदमाशों ने जमकर मारपीट की. इसके बाद बमदमाश उसे कार में डाल कर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना प्रत्यक्षदर्शियों ने कुचामन थाना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंचे कुचामन थाना अधिकारी हनुमान चौधरी मय जाप्ता ने प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी जुटाई. इसके आधार पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी की गई. पुलिस की कार्रवाई की वजह से बदमाश पीड़ित देवेंद्र सिंह पुत्र सूरज चौधरी को जुसरी रोड पर पटक (Youth abducted after assaulting in Nagaur) कर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित युवक को बरामद कर राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया जहां युवक का इलाज जारी है. युवक घटना को लेकर पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे पाया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पढें. दिनदहाड़े युवक का अपहरण, युवक के साथ मारपीट कर तोड़े पैर