ETV Bharat / state

नागौर: विश्व स्तरीय पशु मेले में विदेशी पर्यटकों को खूब भा रही पशुओं की प्रतियोगिता - नागौर न्यूज

विश्व स्तरीय श्री रामदेव पशु मेले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सबसे ज्यादा शामिल होने वाले ऊंट और नागौरी नस्ल के बैलों की संख्या देशी-विदेशी पर्यटकों को खूब लुभा रही है. मेले में लोक संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आनंद भी पर्यटक ले रहे हैं.

cattle fair in Nagaur, विश्व स्तरीय श्री रामदेव पशु मेला
नागौर में विश्व स्तरीय पशु मेला
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 3:35 PM IST

नागौर. विश्वविख्यात श्री रामदेव पशु मेले में विभिन्न पशु प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. जिसमें ऊंट सजा से लेकर ऊंट नृत्य की प्रतियोगिता में देशी और विदेशी मेहमानों को खूब लुभाया. नागौर पशु मेले में मालिकों ने अपने-अपने ऊंट को खूब नचाया रंग-बिरंगे सजे ऊंट को देखकर विदेशी पर्यटक झूम उठे. सतरंगी छटा से सजे ऊंट के साथ खड़ा होकर विदेशी पर्यटको ने फोटो खिंचवाई.

नागौर में विश्व स्तरीय पशु मेला

कोई ऊंट की गर्दन पकड़ कर चूम रहा था. कोई पर्यटक ऊंट की सजावट देखकर अभिभूत था. विश्व प्रसिद्ध श्री रामदेव पशु मेले में ऊंट सजा प्रतियोगिता में कुल 4 वोटों ने भाग लिया. प्रथम स्थान पर प्रभुसिंह से दूसरे स्थान पर विजेंद्र तीसरे स्थान पर लक्ष्मण सिंह का ऊंट रहा. रेगिस्तान के जहाज का जाने वाले राज्य स्तरीय पशु ऊंट ने विश्व विख्यात श्री रामदेव पशु मेले में ढोल की थाप पर नृत्य किया. खासकर चारपाई पर खड़े होकर संतुलन बना कर दो पैरों पर नृत्य काफी आकर्षण का केंद्र रहा. इसे देखकर दर्शक दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गए इसमें कुल 6 वोटों ने नृत्य किया.

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में पिछड़ा जयपुर एयरपोर्ट, 63वें से 89वें स्थान पर पहुंचा

पर्यटन और पशुपालन विभाग पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इन प्रतियोगिता का आयोजन करवा रहा है. इन दिनों विश्व विख्यात श्री रामदेव पशु मेले की रंगत परवान पर चढ़ी हुई है. हर रोज जैसी विदेशी पर्यटकों की आवक बढ़ रही है. ऐसे में लोक कला और संस्कृति के बीच यह प्रतियोगिता नागौर आने वाले पर्यटकों को खूब लुभा रही है. इस बार मेले में पहुंचे पशुपालक अपनी कला के प्रदर्शन से खुश है.

नागौर. विश्वविख्यात श्री रामदेव पशु मेले में विभिन्न पशु प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. जिसमें ऊंट सजा से लेकर ऊंट नृत्य की प्रतियोगिता में देशी और विदेशी मेहमानों को खूब लुभाया. नागौर पशु मेले में मालिकों ने अपने-अपने ऊंट को खूब नचाया रंग-बिरंगे सजे ऊंट को देखकर विदेशी पर्यटक झूम उठे. सतरंगी छटा से सजे ऊंट के साथ खड़ा होकर विदेशी पर्यटको ने फोटो खिंचवाई.

नागौर में विश्व स्तरीय पशु मेला

कोई ऊंट की गर्दन पकड़ कर चूम रहा था. कोई पर्यटक ऊंट की सजावट देखकर अभिभूत था. विश्व प्रसिद्ध श्री रामदेव पशु मेले में ऊंट सजा प्रतियोगिता में कुल 4 वोटों ने भाग लिया. प्रथम स्थान पर प्रभुसिंह से दूसरे स्थान पर विजेंद्र तीसरे स्थान पर लक्ष्मण सिंह का ऊंट रहा. रेगिस्तान के जहाज का जाने वाले राज्य स्तरीय पशु ऊंट ने विश्व विख्यात श्री रामदेव पशु मेले में ढोल की थाप पर नृत्य किया. खासकर चारपाई पर खड़े होकर संतुलन बना कर दो पैरों पर नृत्य काफी आकर्षण का केंद्र रहा. इसे देखकर दर्शक दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गए इसमें कुल 6 वोटों ने नृत्य किया.

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में पिछड़ा जयपुर एयरपोर्ट, 63वें से 89वें स्थान पर पहुंचा

पर्यटन और पशुपालन विभाग पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इन प्रतियोगिता का आयोजन करवा रहा है. इन दिनों विश्व विख्यात श्री रामदेव पशु मेले की रंगत परवान पर चढ़ी हुई है. हर रोज जैसी विदेशी पर्यटकों की आवक बढ़ रही है. ऐसे में लोक कला और संस्कृति के बीच यह प्रतियोगिता नागौर आने वाले पर्यटकों को खूब लुभा रही है. इस बार मेले में पहुंचे पशुपालक अपनी कला के प्रदर्शन से खुश है.

Intro:विश्व स्तरीय पशु मेले में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

विश्व स्तरीय श्री रामदेव पशु मेले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा शामिल होने वाले थे ऊंट और नागौरी नस्ल के बैलों की संख्या देशी-विदेशी पर्यटकों को लोक संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है विभिन्न प्रतियोगिताओं का आनंद ले रहे हैं ।


Body:विश्वविख्यात श्री रामदेव पशु मेला नागौर में विभिन्न पशु प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें ऊंट सजा से लेकर ऊंट नृत्य की प्रतियोगिता में देशी और विदेशी मेहमानों को खूब लुभाया

नागौर पशु मेले में मालिकों ने अपने-अपने ऊंट को खूब नचाया रंग-बिरंगे सजे ऊंट को देखकर विदेशी पर्यटक झूम उठे । सतरंगी छटा से सजे ऊंट के साथ खड़ा होकर विदेशी पर्यटको ने फोटो खिंचवाई ।

कोई ऊंट की गर्दन पकड़ कर चूम रहा था कोई पर्यटक ऊंट की सजावट देखकर अभिभूत था। विश्व प्रसिद्ध श्री रामदेव पशु मेले में ऊंट सजा प्रतियोगिता में कुल 4 वोटों ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर प्रभुसिह से दूसरे स्थान पर विजेंद्र तीसरे स्थान पर लक्ष्मण सिंह का ऊंट रहा । रेगिस्तान के जहाज का जाने वाले राज्य स्तरीय पशु ऊंट ने विश्व विख्यात श्री रामदेव पशु मेले में ढोल की थाप पर नृत्य किया ।

खासकर चारपाई पर खड़े होकर संतुलन बना कर दो पैरों पर नृत्य काफी आकर्षण का केंद्र रहा । इसे देखकर दर्शक दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गए इसमें कुल 6 वोटों ने नृत्य किया ।

पर्यटन और पशुपालन विभाग पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इन प्रतियोगिता का आयोजन करवा रहा है ।


Conclusion:इन दिनों विश्व विख्यात श्री रामदेव पशु मेले की रंगत परवान पर चढ़ी हुई है । हर रोज जैसी विदेशी पर्यटकों की आवक बढ़ रही है। ऐसे में लोक कला और संस्कृति के बीच यह प्रतियोगिता नागौर आने वाले पर्यटकों को खूब लुभा रही है । इस बार मेले में पहुंचे पशुपालक अपनी कला के प्रदर्शन से खुश है ।

बाइट, प्रभूषण दत्ता पर्यटन ऑफिसर अजमेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.