नागौर. जिले के कुचामन पंचायत समिति के लालास गांव में सरपंच पति पर चुनावी रंजिश के चलते मारपीट करने के आरोप लगे हैं. चितावा थाने में पीड़ित पक्ष की और से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक पंचायत चुनाव में सरपंच पक्ष को वोट नहीं देने पर सरपंच पति तिलोकाराम और राजकुमार शेषमा ने घर में घुसकर मारपीट की और उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. इस बारे में चितावा थाने दर्ज कराए गए मुकदमे में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने पर परिवादी शुभिता सोमवार को नागौर एसपी कार्यालय पहुंची और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई व निष्पक्ष जांच की मांग की.
यह भी पढ़ें: अजमेर : दरगाह के पास से भारी मात्रा में नशे का सामान जब्त, युवक गिरफ्तार
शिक्षिका शुभिता ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पति लालास गांव में घर में अकेले रहते हैं. वह शिक्षिका है और पाली में कार्यरत है. वह बच्चों के साथ पाली में रहती है. उनकी पंचायत में हुए चुनाव के बाद से ही वोट नहीं देने का आरोप लगाते हुए गांव के सरपंच पति तिलोकाराम व अन्य के द्वारा लगातार उन्हें धमकियां दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में उनके पक्ष में मतदान नहीं करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसी को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर उसके पति को लाठियों से मारपीट कर घायल कर दिया. गंभीर हालत में उनके पति का सीकर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस की ओर से किसी तरह की सुनवाई नहीं की गई है. ऐसे में आज पीड़िता ने नागौर के एसपी श्वेता धनकड़ से मुलाकात कर इस पूरे मामले में दबंगों के खिलाफ कार्रवाई व सुरक्षा देने की मांग की गई. एसपी श्वेता ने मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है.