नागौर. मंगलवार को नागौर के पादूकलां थाने के सामने एक महिला लकड़ियों में आग लगाकर कूद गई. महिला ने शाम को थाने के सामने बने एक मंदिर के पास पहले लकड़ियों को आग लगाई. इसके बाद वह खुद आग में कूद गई. पुलिस का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया खुदकुशी का लग रहा है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों और पास ही स्थित भैंरु मंदिर के पुजारी ने बताया कि मृतक महिला दोपहर में मंदिर से पानी पीकर गई थी. पुजारी के मुताबिक महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही थी.
ये भी पढें: सावधान! 5 से अधिक राज्य, 100 से अधिक वारदातें...SBI के ग्राहक पहली पसंद, जानिए इन लुटेरों के शातिराना अंदाज
वहीं पादूकलां थाना के पुलिस हेड कॉन्स्टेबल सुखराम खोजा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला के आग में कूदने बाद थाने में इस बात का पता चला था. इससे पहले पुलिस कुछ कर पाती वह पूरी तरह जल चुकी थी. बावजूद इसके पुलिस ने आग बुझाने की कोशिश की. मृतक महिला की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.