नागौर.पंचायतीराज व्यवस्था के तहत नागौर जिले की 135 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है. शुक्रवार को सुबह से ही मतदान के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है.
वहीं जिलेभर में तेज सर्दी के बावजूद गांवों की सरकार चुनने के प्रति मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. नागौर पंचायत समिति की गोगेलाव, सिंगड़, बारानी और धुंधवालों की ढाणी में मतदान बूथ पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई है. वहीं अत्यधिक उत्साह से भरे युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक हर उम्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान बूथ पर पहुंचे हैं.
पढ़ें: पंचायत चुनाव: पहले चरण का मतदान जारी, ठंड के बावजूद मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की भीड़
खास बात यह है, कि इस बार मतदाता पहली बार ईवीएम के द्वारा सरपंच के लिए मतदान कर रहे हैं. वहीं वार्डपंच के चुनाव में भी पहली बार प्रिंटेड पर्चे पर मुहर लगाकर मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
पढ़ें: बालोतरा : गांव की सरकार के मुखिया चुनने के लिए मतदान केंद्र पर लगी कतारें
नागौर पंचायत समिति की 40, जायल की 37, मौलासर की 27, नावां की 24 और मूंडवा पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं. चुनाव की प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी. इसके बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी. वहीं जिलेभर में 23 बूथ को संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.