खींवसर (नागौर). खींवसर विधानसभा क्षेत्र में 266 केंद्रों पर मतदान जारी हैं. इनमें से 121 केंद्रों को संवेदनशील और अति संवेदनशील माना गया है. इन केंद्रों पर हाथियारबंद सुरक्षाकर्मी मतदान केन्द्र पर तैनात किए गए है. वहीं सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी जवानों के साथ लगातार पोलिंग बूथों का दौरा कर रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी भी नियम अनुसार लोगों को 200 मीटर दूर खड़े रहने के निर्देश भी देते दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें- गुलाबी नगरी में सर्दी की दस्तक, कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी
विधानसभा क्षेत्र के कांटिया मतदान केंद्र पर प्रशासन 200 मीटर दायरे में खड़ी मतदाताओं की भीड़ को हटाता नजर आया. खींवसर विधानसभा क्षेत्र के कांटिया मतदान केन्द्र पर एसडीएम बाबूलाल, आरपीएस अधिकारी धर्मेंद्र यादव ने केन्द्र पर मतदाता पर्ची की पूरी तरह जांच कर लेने के बाद मतदाताओं को पोलिंग बूथ में प्रवेश दिया.