नागौर. जिले के रोल थाना पुलिस के एक कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोप लगाया जा रहा है कि सिपाही शराब के नशे में था. वीडियो में कुछ लोग उसे घेरे हुए हैं और मंथली वसूलने के आरोप लगाते हुए गाली-गलौच कर रहे हैं.
बदहवास कांस्टेबल कोई प्रतिक्रिया नहीं कर रहा है. घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है. मामले को लेकर पुलिस ने कुछ आरोपियों के खिलाफ कान्स्टेबल से मारपीट का नामजद मुकदमा दर्ज किया है. घायल कान्स्टेबल का नागौर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
रोल थाना के SHO गणेश मीणा के मुताबिक पीड़ित सिपाही जयसिंह ने एक रिपोर्ट थाने में दी है. इसमें लिखा है कि शनिवार रात को रोल इलाके के ही एक युवक ने कांस्टेबल को फोन कर मांगलोद रोड स्थित ढाणी में बुलाया था. फिर राजूराम और सुरेंद्र कुमार ने उसके साथ मारपीट कर दी.
पढ़ें- शर्मसार! दीवार कूदकर घर में घुसे युवक ने आंगन में सो रही महिला से किया रेप
SHO मीणा ने बताया कि घायल और बदहवास हालत में कांस्टेबल को इलाके के ही कुछ लोग थाने छोड़कर गए थे. सिपाही जय सिंह को इलाज के लिए नागौर ले जाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. आरोप है कि कांस्टेबल जय सिंह शराब के नशे में इलाके के शराब ठेकेदार से 25 हजार की मंथली वसूलने गया था.
आरोप यह भी है कि नशे की हालत में ठेकेदार के घर पहुंचे कांस्टेबल ने गाली-गलौज की. इस दौरान ठेकेदार और अन्य लोगों ने मिलकर कांस्टेबल की पिटाई कर दी. फिलहाल SP श्वेता धनखड़ ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जायेगी.