ETV Bharat / state

नागौर: विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने 8 अवैध ट्रांसफार्मर किए जब्त - Electrical theft case

नागौर के खींवसर और मुंडवा में इलाके के विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने कार्रवाई की है. 2 टीमों ने 8 अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए हैं. साथ ही डिस्कॉम ने 3 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मामला दर्ज करवाया है.

Nagaur News, Electricity Department, Vigilance team action, विद्युत चोरी का मामला
नागौर में विद्युत विभाग ने की कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 11:50 PM IST

नागौर. जिले में विद्युत विभाग इन दिनों बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चला रखा है. लगातार विजिलेंस टीम बिजली चोरी पकड़ रही है. नागौर सर्किल की विद्युत विभाग विजिलेंस टीम ने अब तक जिले भर 220 अवैध ट्रांसफार्मर को जब्त कर चुकी है. गुरुवार को एक बार फिर सर्तकता टीम ने नागौर जिले के खीवसर और मुंडवा के कई गांवों में विद्युत चोरी पकड़ी. इस दौरान अधीक्षण अभियंता के साथ सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता की 2 टीमों ने 8 अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए हैं.

नागौर में विद्युत विभाग ने की कार्रवाई

पढ़ें: जोधपुर : निगम में चला पूरे दिन ड्रामा, कांग्रेसियों ने महापौर कक्ष पर ताला जड़ा...भाजपाइयों ने तोड़ा

टीम ने खींवसर इलाके के 6 और मुंडवा में 2 अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए हैं. विजिलेंस और विद्युत डिस्कॉम की टीम ने कार्रवाई करते हुए खींवसर के देऊ, आचीणा, पाचौडी और माडपुरा सहित मुंडवा के गाजू और रुण में कृषि कनेक्शन में लगे अवैध ट्रांसफार्मर को जब्त किया है. साथ ही डिस्कॉम ने 3 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मामला नागौर थाने में दर्ज करवाया है.

नागौर अधीक्षण अभियंता आर.बी. सिंह ने बताया कि इन सभी 8 अवैध ट्रांसफार्मर को जब्त कर लिया गया है. नागौर सर्किल में अब तक इस वर्ष 220 अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए जा चुके हैं. विद्युत चोरी पकड़ने पर इस साल तक करीब 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने कहा कि बिजली चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. इस कार्रवाई में नागौर के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता की विशेष टीम शामिल रही है.

पढ़ें: अलवर में शुरू हुए तीन फिटनेस सेंटर, अब वाहन संचालकों को नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर...

बता दें कि खींवसर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल का गढ़ है. उनके भाई नारायण बेनीवाल खींवसर से विधायक भी हैं. इलाके में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी होती है. लगातार निगम का दस्ता बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करता है, फिर भी बिजली चोर बाज नहीं आ रहे हैं.

नागौर. जिले में विद्युत विभाग इन दिनों बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चला रखा है. लगातार विजिलेंस टीम बिजली चोरी पकड़ रही है. नागौर सर्किल की विद्युत विभाग विजिलेंस टीम ने अब तक जिले भर 220 अवैध ट्रांसफार्मर को जब्त कर चुकी है. गुरुवार को एक बार फिर सर्तकता टीम ने नागौर जिले के खीवसर और मुंडवा के कई गांवों में विद्युत चोरी पकड़ी. इस दौरान अधीक्षण अभियंता के साथ सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता की 2 टीमों ने 8 अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए हैं.

नागौर में विद्युत विभाग ने की कार्रवाई

पढ़ें: जोधपुर : निगम में चला पूरे दिन ड्रामा, कांग्रेसियों ने महापौर कक्ष पर ताला जड़ा...भाजपाइयों ने तोड़ा

टीम ने खींवसर इलाके के 6 और मुंडवा में 2 अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए हैं. विजिलेंस और विद्युत डिस्कॉम की टीम ने कार्रवाई करते हुए खींवसर के देऊ, आचीणा, पाचौडी और माडपुरा सहित मुंडवा के गाजू और रुण में कृषि कनेक्शन में लगे अवैध ट्रांसफार्मर को जब्त किया है. साथ ही डिस्कॉम ने 3 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मामला नागौर थाने में दर्ज करवाया है.

नागौर अधीक्षण अभियंता आर.बी. सिंह ने बताया कि इन सभी 8 अवैध ट्रांसफार्मर को जब्त कर लिया गया है. नागौर सर्किल में अब तक इस वर्ष 220 अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए जा चुके हैं. विद्युत चोरी पकड़ने पर इस साल तक करीब 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने कहा कि बिजली चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. इस कार्रवाई में नागौर के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता की विशेष टीम शामिल रही है.

पढ़ें: अलवर में शुरू हुए तीन फिटनेस सेंटर, अब वाहन संचालकों को नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर...

बता दें कि खींवसर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल का गढ़ है. उनके भाई नारायण बेनीवाल खींवसर से विधायक भी हैं. इलाके में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी होती है. लगातार निगम का दस्ता बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करता है, फिर भी बिजली चोर बाज नहीं आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.