नागौर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण अब लगातार पैर पसार रहा है. शुरुआती दौर में संक्रमित मरीज केवल बासनी गांव में ही सामने आ रहे थे. अब दूसरी जगहों पर भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.
बता दें, कि शुक्रवार को परबतसर में कोरोना संक्रमण के एक साथ दो मामले सामने आए हैं. दोनों महिलाएं हैं और इनमें एक महिला कांस्टेबल है. पुलिस लाइन में कार्यरत इस महिला कांस्टेबल ने 23 और 24 मार्च को बासनी में ड्यूटी दी थी. इसके बाद 2 और 3 अप्रैल को पुलिस लाइन में तैनात रही. फिर 5 से 9 अप्रैल तक एसपी ऑफिस में रिजर्व जाब्ते के साथ तैनात रहने के बाद इस महिला कांस्टेबल को परबतसर थाने में लगाया गया था. तीन दिन बाद 13 अप्रैल को बुखार और जुकाम की शिकायत होने पर परबतसर अस्पताल में उपचार करवाया गया और फिर उसे 14 अप्रैल को कुचामन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां से इसका सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजा गया.
पढ़ेंः अलवरः सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव नहीं कराने पर ग्राम विकास अधिकारी हुए सस्पेंड
शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. ट्रेवल हिस्ट्री से पता चला है कि इस महिला कांस्टेबल के संपर्क में परबतसर थाने के पुलिसकर्मियों के साथ ही पुलिस लाइन और एसपी ऑफिस के रिजर्व जाब्ते के कार्मिक भी आए हैं. अब चिकित्सा विभाग की टीम महिला कांस्टेबल के संपर्क में आए सभी कार्मिकों की जानकारी जुटा रही है.
परबतसर थाने और पुलिस लाइन को किया गया सेनेटाइज...
वहीं, परबतसर क्षेत्र के मुंडोता गांव में भी एक महिला कोरोना संक्रमित मिली है. उसकी भी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. बताया जा रहा है, कि यह महिला 6 अप्रैल को ही अपने पति के साथ मुंडोता गांव आई थी. पति कैंसर पीड़ित था, जिसकी मौत हो गई थी. उसके अंतिम संस्कार में करीब 15-20 लोग इकट्ठा हुए थे. उनकी भी पहचान की जा रही है. संक्रमित पाई गई दोनों महिलाएं तीन दिन से कुचामन अस्पताल में भर्ती थी, इसलिए इनके संपर्क में आए कर्मचारियों और लोगों को भी आइसोलेट किया जा रहा है.