नागौर. भारतीय सैनिकों की ओर से भारत के हर क्षेत्र में विजय मशाल ले जाई जा रही है. इसके साथ ही देश के शहीद वीरांगनाओं और वीर जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को विजय मशाल बीकानेर के रास्ते से होते हुए नागौर शहीद स्मारक पर पहुंची. सेना के कमांडिंग कर्नल अभिषेक शर्मा मशाल के साथ नागौर पहुंचे. जहां नागौर शहीद स्मारक पर एनसीसी कैडेट की ओर से मशाल को सलामी दी गई.
इस दौरान कमांडिंग कर्नल अभिषेक शर्मा सहित मौजूद लोगों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रदांजलि दी. कार्यक्रम में कर्नल अभिषेक, नागौर सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी, नागौर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. कर्नल अभिषेक शर्मा ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर 1971 भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
पढ़ें: नागौर में जिला आयोजन समिति का हुआ चुनाव, 16 सदस्य निर्विरोध हुए निर्वाचित
इस समारोह में उपस्थित सैनिकों, सेना के अधिकारियों, बीएसएफ के जवानों, एनसीसी कैडेटों, जिला प्रशासन के अधिकारियों और शहिदों की वीरांगनाओं व शहर के गण्यमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1971 भारत-पाक युद्ध भारतीय सेना की सबसे बड़ी जीत थी. इस युद्ध में पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया गया था.
इसके अलावा जिला कलेक्टर ने वीरांगनाओं और शहीदों के परिवारजनों को नमन करते हुए कहा कि इनकी वजह से देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और हम सब इसके लिए आप के आभारी हैं. समारोह के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चौधरी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मुकेश शर्मा, ले. कर्नल राज और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.