नागौर. जिले के मंगलाना में आधी तूफान के कारण निजी स्कूल की छत गिरने से स्कूल संचालक की मौत हो गई. एक दिन पहले हुई दिन में बारिश के बाद उसके निर्माणधीन मकान में सीलन आ गई थी. देर शाम तेज आंधी के साथ आई तेज बारिश के चलते निर्माणधीन स्कूल विवेकानन्द की कमरें की छत अचानक गिर गई. छत गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पडे़. उन्होंने काफी मशक्कत करते हुए छत का मलबा हटाया.
अचानक हुए हादसे के चलते छत गिरने से जिसके नीचे दबने से निजी स्कूल संचालक महावीर शर्मा की मौत हो गई. पुलिस ने शव को मकराना चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए रवाना करने पर मृतक के परिजनों को सूचना दी गई.
जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुर्पद कर दिया गया. उधर, नागौर जिले में बारिश के कारण मुख्य मार्ग, किले की ढाल बाजार, मकराना नगर पालिका रोड आदि मोहल्लों में जलभराव के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश से हुए नुक्सान की पटवारियों के माध्यम से रिपोर्ट ली जाएगी. रिपोर्ट आने के बाद ही लोगों के हुए नुक्सान का मुआवजा के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी.