नागौर. लॉकडाउन में अवैध रूप से शराब बेचने और हथकढ़ शराब बनाने वालों पर जिलेभर में कार्रवाई जारी है. लेकिन अवैध रूप से हथकढ़ शराब बनाने वाले बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने तोषिना में हथकढ़ शराब बनाने के ठिकाने पर दबिश दी, लेकिन बदमाश भाग निकले.
जानकारी के अनुसार खुनखुना थाना पुलिस को तोषिना में रीको औद्योगिक क्षेत्र के पीछे, पीएचईडी भवन के पास और सार्वजनिक नाडी में हथकढ़ शराब बनाने की सूचना मिली तो इन जगहों पर दबिश दी गई. लेकिन इस कार्रवाई की भनक लगने पर इस गोरखधंधे में लगे बदमाश पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही भाग छुटे. पुलिस को मौके पर हजारों लीटर वाश प्लास्टिक की टंकियों में भरी हुई मिली है. जिसे नष्ट कर दिया गया.
पढ़ेंः जयपुर: शाहपुरा में 4 घंटे के लिए खुलेंगी दुकानें, सुबह 8 से दोपहर 12 का होगा समय
खुनखुना थानाधिकारी राजकुमार का कहना है कि अवैध रूप से शराब बेचने और हथकढ़ शराब बनाने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी. बता दें कि लॉकडाउन के बावजूद जिले के अलग-अलग इलाकों में अवैध रूप से शराब बेचने और हथकढ़ शराब बनाने वालों पर पिछले दिनों नागौर पुलिस ने कार्रवाई की है.