नागौर. लाडनूं उपखंड के ग्राम निम्बी जोधा में गुरुवार सुबह बस स्टैंड के पास बरगद के पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर लाडनूं थाना पुलिस पहुंची. बाद में पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर लाडनूं राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए.
जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त निम्बी जोधा निवासी छोटूराम गिवारिया के रूप में की गई है. मृतक पेशे से मजदूरी करता था. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी तक वो लोग शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे.
लाडनूं थानाधिकारी दिनेश जीवनानी ने परिजनों को समझा-बूझाकर पोस्टमार्टम कराने को राजी किया, तब जाकर बुधवार को दोपहर में डॉक्टरों की टीम ने मृतक का पोस्टमार्टम किया. वहीं पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन पुनः अपनी जिद पर अड़ गए कि जबतक आरोपी गिरफ्तार नहीं होगा तब तक वो शव नहीं उठाएंगे.
पढ़े: अलवर के मत्स्य विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के भरे गए नामांकन
काफी मशक्कत के बाद आखिरकार डीडवाना वृत्ताधिकारी गणेशाराम ने परिजनों को समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. ऐसे में करीब 9 घंटे बाद परिजन शव लेने के लिए राजी हुए. वहीं पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.