ETV Bharat / state

नागौर में बढ़ते संक्रमण के चलते नाइट कर्फ्यू...पुलिस अधीक्षक ने दिए पालना के निर्देश - covid-19 nagore

नागौर में नाइट कर्फ्यू की पालना को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अफसरों और कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. नागौर में शाम 7 बजे के बाद बाजार बंद करने होंगे, इस दौरान आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं को बंद से छूट दी गई है.

rajasthan news, nagore news, राजस्थान न्यूज, नागौर न्यूज
कर्फ्यू की पालना को लेकर SP ने दिए दिशा-निर्देश
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 5:46 PM IST

नागौर. जिले में नाइट कर्फ्यू की पालना को लेकर नागौर की एसपी श्वेता धनखड़ की ओर से पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही एसपी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच जिले के मुख्य बाजारों को रात 7 बजे तक ही बाजार खुले रह सकेंगे. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है.

कर्फ्यू की पालना को लेकर SP ने दिए दिशा-निर्देश

साथ ही उन्होंने कहा कि कई व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी को कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर अवगत करवाया गया है. बता दें कि नागौर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिले में 8 हजार 682 लोग कोरोना से अब तक संक्रमित हो चुके हैं.

वहीं, जिले में कोरोना से 75 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें जिले के वे लोग शामिल नहीं हैं जिनकी नागौर से बाहर अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हुई है. जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 877 पर जा पहुंच चुका है.

पढ़ें: किरण माहेश्वरी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुखा, वसुंधरा ने कहा- बीजेपी और राजस्थान के लिए अपूरणीय क्षति

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप के मुताबिक 7705 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. नागौर के सबसे बड़े अस्पताल जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में सीसीयू वार्ड के मेल नर्स भी कोरोना की चेपट में आने से वार्ड को सैनिटाइज किया गया है. साथ ही मास्क लगाने को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, राजस्थान सरकार ने मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना 200 से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया है.

नागौर. जिले में नाइट कर्फ्यू की पालना को लेकर नागौर की एसपी श्वेता धनखड़ की ओर से पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही एसपी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच जिले के मुख्य बाजारों को रात 7 बजे तक ही बाजार खुले रह सकेंगे. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है.

कर्फ्यू की पालना को लेकर SP ने दिए दिशा-निर्देश

साथ ही उन्होंने कहा कि कई व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी को कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर अवगत करवाया गया है. बता दें कि नागौर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिले में 8 हजार 682 लोग कोरोना से अब तक संक्रमित हो चुके हैं.

वहीं, जिले में कोरोना से 75 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें जिले के वे लोग शामिल नहीं हैं जिनकी नागौर से बाहर अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हुई है. जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 877 पर जा पहुंच चुका है.

पढ़ें: किरण माहेश्वरी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुखा, वसुंधरा ने कहा- बीजेपी और राजस्थान के लिए अपूरणीय क्षति

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप के मुताबिक 7705 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. नागौर के सबसे बड़े अस्पताल जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में सीसीयू वार्ड के मेल नर्स भी कोरोना की चेपट में आने से वार्ड को सैनिटाइज किया गया है. साथ ही मास्क लगाने को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, राजस्थान सरकार ने मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना 200 से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.