नागौर. जिले के डीडवाना कस्बे से निकलने वाले किशनगढ़-रतनगढ़ मेगा हाईवे पर बने ओवरब्रिज पर शुक्रवार को उस वक्त एक हादसा हो गया, जब लाडनूं की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार डीडवाना की तरफ तेज रफ्तार से आ रहा था. इसी दौरान मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया की दीवार से टकरा गई.
इस हादसे में बाइक सवार युवक को गंभीर चोटें लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही डीडवाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल लाया गया.
पढ़ें: डूंगरपुर और राजसमंद में अंतिम संस्कार के लिए विकट हालत... गहरे पानी से होकर गुजरती है शव यात्रा
पुलिस को मृतक के जेब से एक बैंक डायरी मिली. उसके मुताबिक युवक लाडनूं के कसूंबी गांव का बताया जा रहा है. पुलिस द्वारा कसूंबी गांव में घटना की जानकारी देकर परिजनों को मौके पर बुलाया गया. परिजनों ने युवक की शिनाख्त रिड़मल गुर्जर के रूप में की है.