नागौर. जिले के परबतसर उपखंड के गुलाब सागर की ढाणी में मेघाराम आत्महत्या प्रकरण (Megharam Suicide Case) में पिछले 50 दिन से पीड़ित परिवार धरने पर बैठा है. धरने पर बैठे पीड़ित परिवार के समर्थन में शुक्रवार शाम को आरएलपी खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल पिलवा पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने पुलिस को सवालों में घेरते हुए कहा कि यह बड़ी विडम्बना है कि पीड़ित परिवार 50 दिनों से धरने पर हैं. लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस तनिक भी सक्रिय नहीं है. पीड़ित परिवार गरीब हैं. यदि यही मामला किसी बड़े व्यक्ति का होता तो पुलिस चौबीस घंटे में आरोपी को सलाखों पीछे डाल देती. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में गरीबों के साथ ज्यादाती होना मुमकिन हैं. उन्होंने कहा हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस को करनी पड़ेगी.
बेनीवाल ने पुलिस को 7 दिनों की अल्टीमेटम दिया: खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल और परिजन सहित एक प्रतिनिधिमंडल पिलवा थाने में एडिशनल एसपी गणेशाराम और मकराना सीओ रविराज सिंह से मुलाकात की. करीब 2 घण्टे तक चली वार्ता विफल रही. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फाइल अभी हमारे पास नहीं है. फाइल आने के बाद ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी. जिसको लेकर वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला और विधायक बेनीवाल ने परिजनों को 7 दिन तक धरना जारी रखने को कहा और प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 7 दिन में निष्कर्ष नहीं निकलता है तो फिर चक्का जाम करते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे.