नागौर. जिला मुख्यालय पर मानासर में हर वर्ष आयोजित होने वाला श्री रामदेव पशु मेला इस बार निर्धारित कार्यक्रम से सात दिन बाद शुरू हो रहा है. पशु मेले की विधिवत शुरुआत कल झंडारोहण के साथ होगी. गौरतलब है कि गत दिनों पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों को गलत रिपोर्ट देने के बाद संयुक्त शासन सचिव ने मेला निरस्त कर दिया था. जिसके बाद कांग्रेस नेता प्रेमसुख जाजड़ा के नेतृत्व में पशुपालकों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मेला आयोजित करने की मांग की थी.
जिसके बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री को पत्र लिखा. इधर, मेले की महत्ता और किसानों की पीड़ा सुनने के बाद कलेक्टर ने भी अनुशंषा पत्र भेजा. सामूहिक स्तर पर किए गए प्रयासों के बाद विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने श्री रामदेव पशु मेले के आयोजन की स्वीकृति संबंधी आदेश 16 फरवरी की रात को जारी कर दिए.
यह भी पढ़े: अलवर में बोलेरो ने चार को रौंदा, एक की मौत दो की हालत गंभीर
गौरतलब है कि उच्चाधिकारियों से हरी झंडी मिलने के बाद जिला कलेक्टर सोनी ने दो दिन पहले पशुपालन विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों को मेला मैदान में साफ सफाई करने, हौदों की सफाई कर पानी भरने, बिजली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद मेला मैदान में व्यवस्था नहीं होने पर बुधवार सुबह कलेक्टर सोनी ने मेला मैदान का औचक निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को दो घंटे में पानी-बिजली व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए.
इसके बाद अधिकारी हरकत में आए और काम शुरू किया. पशुपालन विभाग ने जिला कलक्टर डॉ. सोनी के निर्देशानुसार मेले के आयोजन संबंधी सभी गतिविधियों का टाइमलाइन जारी कर दिया. मेले की शुरुआत 19 फरवरी को होगी. इससे पूर्व मेला स्थल पर बुधवार से ही चौकियों की स्थापना का काम शुरू हो गया. मेला स्थल पर झंडारोहण शुक्रवार को साढ़े 11 बजे किया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम कोविड-19 गाइडलाइन की पालना में स्थगित रखे गए हैं.
यह भी पढ़े: कोटा में मुलजिम ने की सुसाइड की कोशिश, बैरक में धारदार वस्तु से खुद का गला रेता
इसके बाद पशुपालन विभाग की ओर से सफेद चिठ्ठी का आरंभ 23 फरवरी और पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र 24 फरवरी को जारी किए जाएंगे. 23 से लेकर 27 फरवरी तक विभिन्न विभागों की ओर से जागरुकता प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी. पशुओं की विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन 25 और 26 फरवरी को होगा. पारितोषिक वितरण 27 फरवरी को होगा. इसके बाद रवन्ना भी 27 फरवरी की दोपहर जारी किया जाएगा.