ETV Bharat / state

नागौर: नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में रैली, राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन - मकराना में बीजेपी रैली

नागौर के मकराना में नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विशाल वाहन रैली निकाली. साथ ही कार्यकर्ताओं ने एक्ट के समर्थन में उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसके जरिए एक्ट के विरोध के नाम पर अराजकता फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है.

Citizenship Amendment Act, नागौर न्यूज
नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में रैली
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 5:24 PM IST

मकराना (नागौर). नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन (सीएए) में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं की ओर से सोमवार को विशाल वाहन रैली निकाली गई. यह रैली शहर के बोरावड़ सड़क स्थित बालाजी मंदिर से रवाना होकर उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंची. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी सैय्यद शीराज अली जैदी को ज्ञापन सौंपा.

नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में रैली

ज्ञापन में बताया गया कि केन्द्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा एवं राज्यसभा में पारित करके वर्षों से शोषित हिंदू एवं गैर मुस्लिम को नागरिकता देने का फैसला प्रशंसनीय व देश हित में है. बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान का राज धर्म इस्लाम है. यहां से धार्मिक सामाजिक रूप से प्रताडि़त होकर आए लोगों में इस विधेयक के पारित होने से काफी प्रशंसा और संतोष है.

भारत सरकार ने यह संशोधन करके सुनिश्चित कर दिया कि धार्मिक उत्पीड़न की सूरत में भारत के दरवाजे इन 3 देशों के गैर मुस्लिमों के लिए खुले हैं. गैर मुस्लिम नागरिक भारत में नागरिकता प्राप्त कर सकेंगे तथा उनका उत्पीड़न भी नहीं होगा. इस संशोधन से 31 दिसंबर 2014 तक उक्त तीनों देशों से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिलने में कोई कठिनाई नहीं होगी.

पढ़ें- CAA के विरोध में कांग्रेस का शांति मार्च, वैभव गहलोत और लालचंद कटारिया ने साधा केन्द्र सरकार पर निशाना

ज्ञापन में यह भी लिखा है कि राजनीति में विगत सप्ताह कुछ राजनीतिक दलों ने देश में अराजकता का माहौल पैदा कर रखा है. कांग्रेस समेत बसपा, सपा, टीएमसी आदि दलों को पिछले चुनाव में जनता ने नकार दिया था. इन्हीं दलों के द्वारा मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में झूठे तथ्य और इन लोगों की अशिक्षा का फायदा उठाकर शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है.

दर्शनकारियों द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने के साथ ही पुलिस एवं अर्ध सैनिक बलों पर पथराव और गालियां चलाई जाने जैसे कृत्य किए गए हैं, जो घोर निन्दनीय हैं.
इस ज्ञापन के माध्यम से नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन करते हुए देश में अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग भी की गई है. भारत का संविधान शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने, प्रदर्शन करने और अपनी मांगों को उठाने की इजाजत देता है. मगर देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और माहौल खराब करने की इजाजत कतई नहीं देता है. जिन्होने भी देश का माहौल खराब करने की कोशिश की है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

पढ़ें- जयपुर में CAA और NRC को लेकर किया विशाल विरोध प्रदर्शन, महिलाएं भी हुईं शामिल

इस मौके पर पूर्व विधायक श्रीराम भींचर, समाजसेवी और मार्बल उद्योगपति परसाराम किरडोलिया, भाजपा के जिला महामंत्री गिरधर पलोड़, नारायणसिंह मिंडकिया, उप प्रधान औंकारसिंह किरडोलिया, प्रेम प्रकाश मुरावतिया आदि मौजूद थे.

मकराना (नागौर). नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन (सीएए) में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं की ओर से सोमवार को विशाल वाहन रैली निकाली गई. यह रैली शहर के बोरावड़ सड़क स्थित बालाजी मंदिर से रवाना होकर उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंची. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी सैय्यद शीराज अली जैदी को ज्ञापन सौंपा.

नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में रैली

ज्ञापन में बताया गया कि केन्द्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा एवं राज्यसभा में पारित करके वर्षों से शोषित हिंदू एवं गैर मुस्लिम को नागरिकता देने का फैसला प्रशंसनीय व देश हित में है. बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान का राज धर्म इस्लाम है. यहां से धार्मिक सामाजिक रूप से प्रताडि़त होकर आए लोगों में इस विधेयक के पारित होने से काफी प्रशंसा और संतोष है.

भारत सरकार ने यह संशोधन करके सुनिश्चित कर दिया कि धार्मिक उत्पीड़न की सूरत में भारत के दरवाजे इन 3 देशों के गैर मुस्लिमों के लिए खुले हैं. गैर मुस्लिम नागरिक भारत में नागरिकता प्राप्त कर सकेंगे तथा उनका उत्पीड़न भी नहीं होगा. इस संशोधन से 31 दिसंबर 2014 तक उक्त तीनों देशों से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिलने में कोई कठिनाई नहीं होगी.

पढ़ें- CAA के विरोध में कांग्रेस का शांति मार्च, वैभव गहलोत और लालचंद कटारिया ने साधा केन्द्र सरकार पर निशाना

ज्ञापन में यह भी लिखा है कि राजनीति में विगत सप्ताह कुछ राजनीतिक दलों ने देश में अराजकता का माहौल पैदा कर रखा है. कांग्रेस समेत बसपा, सपा, टीएमसी आदि दलों को पिछले चुनाव में जनता ने नकार दिया था. इन्हीं दलों के द्वारा मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में झूठे तथ्य और इन लोगों की अशिक्षा का फायदा उठाकर शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है.

दर्शनकारियों द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने के साथ ही पुलिस एवं अर्ध सैनिक बलों पर पथराव और गालियां चलाई जाने जैसे कृत्य किए गए हैं, जो घोर निन्दनीय हैं.
इस ज्ञापन के माध्यम से नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन करते हुए देश में अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग भी की गई है. भारत का संविधान शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने, प्रदर्शन करने और अपनी मांगों को उठाने की इजाजत देता है. मगर देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और माहौल खराब करने की इजाजत कतई नहीं देता है. जिन्होने भी देश का माहौल खराब करने की कोशिश की है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

पढ़ें- जयपुर में CAA और NRC को लेकर किया विशाल विरोध प्रदर्शन, महिलाएं भी हुईं शामिल

इस मौके पर पूर्व विधायक श्रीराम भींचर, समाजसेवी और मार्बल उद्योगपति परसाराम किरडोलिया, भाजपा के जिला महामंत्री गिरधर पलोड़, नारायणसिंह मिंडकिया, उप प्रधान औंकारसिंह किरडोलिया, प्रेम प्रकाश मुरावतिया आदि मौजूद थे.

Intro:नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में रैली
नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन (सीएए) में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं की ओर से सोमवार को विशाल वाहन रैली निकाली। Body:यह रैली शहर के बोरावड सडक़ मार्ग स्थित बालाजी मंदिर से रवाना होकर मकराना बोरावड़ बाईपास मार्ग होते हुए मकराना बाईपास मार्बल मंडी से मंगलाना रोड होकर उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम मकराना उपखंड अधिकारी सैय्यद शीराज अली जैदी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि केन्द्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा एवं राज्यसभा में पारित करके वर्षों से शोषित हिंदू एवं गैर मुस्लिम को नागरिकता देने का फैसला प्रशंसनीय व देश हित में है। बांग्लादेश, पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान का राज धर्म इस्लाम है यहां से धार्मिक सामाजिक रूप से प्रताडि़त होकर आए लोगों में इस विधेयक के पारित होने से काफी प्रशंसा एवं संतोष है। भारत सरकार ने यह संशोधन करके सुनिश्चित कर दिया कि धार्मिक उत्पीडऩ की सूरत में भारत के दरवाजे इन 3 देशों के गैर मुस्लिमों के लिए खुले हैं। गैर मुस्लिम नागरिक भारत में नागरिकता प्राप्त कर सकेंगे तथा उनका उत्पीडऩ भी नहीं होगा। इस संशोधन से 31 दिसंबर 2014 तक उक्त तीनों देशों से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिलने में कोई कठिनाई नहीं होगी। ज्ञापन में यह भी लिखा है कि राजनीति में विगत सप्ताह कुछ राजनीतिक दलों ने देश में अराजकता का माहौल पैदा कर रखा है। कांग्रेस समेत, बसपा, सपा, टी एम सी आदि दलो को पिछले चुनाव में जनता ने नकार दिया था। इन्ही दलों के द्वारा मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में झूठे तथ्य तथा इन लोगों की अशिक्षा का फायदा उठाकर शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है। प्रदर्शनकारियों द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाये जाने के साथ ही पुलिस एवं अद्र्ध सैनिक बलों पर पथराव एवं गालियां चलाई जाने जैसे कृत्य किये गये है जो घोर निन्दनीय है। Conclusion:इस ज्ञापन के माध्यम से नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन करते हुए देश में अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाही किये जाने की मांग भी की गई है। भारत का संविधान शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने, प्रदर्शन करने एवं अपनी मांगों को उठाने की इजाजत देता है मगर देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने एवं माहौल खराब करने की इजाजत कतई नहीं देता है। जिन्होने भी देश का माहौल खराब करने की कोशिश की है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाही की जावें। इस मौके पर पूर्व विधायक श्रीराम भींचर, समाजसेवी एवं मार्बल उद्योगपति परसाराम किरडोलिया, भाजपा के जिला महामंत्री गिरधर पलोड़, नारायणसिंह मिंडकिया, उप प्रधान औंकारसिंह किरडोलिया, प्रेम प्रकाश मुरावतिया आदि मौजूद थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.