ETV Bharat / state

Rajasthan assembly Election 2023 : कांग्रेस ने पांच विधायकों को फिर मैदान में उतारा, खींवसर-नागौर व मकराना में फंसा पेंच - नागौर से ज्योति मिर्धा

नागौर की 10 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 6 और कांग्रेस ने 5 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. भाजपा ने 6 में से 3 टिकट महिलाओं को दिया है.

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 22, 2023, 2:09 PM IST

नागौर. जिले की 10 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने छह पर तो कांग्रेस ने पांच सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. भाजपा ने छह में से तीन टिकट महिलाओं को दिया है, जिसमें नागौर से ज्योति मिर्धा, मकराना से सुमिता भींचर और जायल से डॉ. मंजू बाघमार का नाम शामिल हैं. वहीं, नागौर से पूर्व सांसद व दिग्गज किसान नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा भाजपा में शामिल हुई थी, जिन्हें पार्टी ने बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा है.

ज्योति मिर्धा को भाजपा ने नागौर से विधायक मोहनराम चौधरी की जगह उम्मीदवार बनाया है. इसी तरह मकराना के पूर्व विधायक श्रीराम भींचर की पुत्रवधू व प्रधान सुमिता भींचर को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. उनके अलावा मेड़ता से लक्ष्मणराम मेघवाल (कलरू) को टिकट दिया है, जो 2018 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 44,827 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे थे. शेष तीन सीटों पर पूर्व विधायकों को उतारा गया है. इसमें जायल से डॉ. मंजू बाघमार, परबतसर से मानसिंह किनसरिया और नावां से विजय सिंह चौधरी को टिकट दिया गया है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने मंत्री शांति धारीवाल, शेयर हो रहे मीम्स

भाजपा ने बदले दो विधानसभा के टिकट : भाजपा ने जिले के दो विधायकों के टिकट काटकर दोनों ही जगह महिला उम्मीदवारों को उतारा है. भाजपा के नागौर विधायक मोहनराम चौधरी चुनाव लड़ने से मना कर रहे थे. जबकि मकराना विधायक मुरावतिया दोबारा टिकट मांग रहे थे, लेकिन उनका टिकट बदल दिया गया.

खींवसर, नागौर व मकराना में फंसा पेंच : चुनाव से तीन महीने पहले टिकटों की घोषणा करने का दावा करने वाली कांग्रेस ने पहली सूची शनिवार को जारी की, जिसमें 33 टिकट फाइनल किए गए. इसमें नागौर की पांच सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. जबकि इतने ही बाकी हैं. इसमें खींवसर, मेड़ता, नागौर, मकराना व नावां विधानसभा शामिल है, जहां से कांग्रेस को प्रत्याशी फाइनल करने में मशक्कत करनी पड़ रही है. इसी प्रकार भाजपा ने भी खींवसर, लाडनूं, डीडवाना और डेगाना के प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं.

कांग्रेस ने वर्तमान विधायकों पर जताया भरोसा : लंबे इंतजार के बाद भाजपा की ओर से शनिवार को जारी की गई दूसरी सूची में नागौर की छह विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए. वहीं, कांग्रेस ने पहली सूची में नागौर (डीडवाना-कुचामन सहित) की पांच सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. भाजपा की सूची में छह में से तीन महिलाओं को मौका दिया गया तो कांग्रेस की सूची में पांचों ही टिकट वर्तमान विधायकों को दिए गए हैं.

वर्तमान में जिले की 10 विधानसभा सीटों में से छह पर कांग्रेस के विधायक हैं, जबकि दो पर भाजपा और दो पर आरएलपी के विधायक हैं. कांग्रेस ने छह में से पांच को वापस टिकट दिया है, जिसमें लाडनूं से मुकेश भाकर, डीडवाना से चेतन सिंह चौधरी, जायल से डॉ. मंजू मेघवाल, डेगाना से विजयपाल मिर्धा और परबतसर से रामनिवास गावड़िया को मैदान में उतारा है.

नागौर. जिले की 10 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने छह पर तो कांग्रेस ने पांच सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. भाजपा ने छह में से तीन टिकट महिलाओं को दिया है, जिसमें नागौर से ज्योति मिर्धा, मकराना से सुमिता भींचर और जायल से डॉ. मंजू बाघमार का नाम शामिल हैं. वहीं, नागौर से पूर्व सांसद व दिग्गज किसान नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा भाजपा में शामिल हुई थी, जिन्हें पार्टी ने बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा है.

ज्योति मिर्धा को भाजपा ने नागौर से विधायक मोहनराम चौधरी की जगह उम्मीदवार बनाया है. इसी तरह मकराना के पूर्व विधायक श्रीराम भींचर की पुत्रवधू व प्रधान सुमिता भींचर को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. उनके अलावा मेड़ता से लक्ष्मणराम मेघवाल (कलरू) को टिकट दिया है, जो 2018 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 44,827 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे थे. शेष तीन सीटों पर पूर्व विधायकों को उतारा गया है. इसमें जायल से डॉ. मंजू बाघमार, परबतसर से मानसिंह किनसरिया और नावां से विजय सिंह चौधरी को टिकट दिया गया है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने मंत्री शांति धारीवाल, शेयर हो रहे मीम्स

भाजपा ने बदले दो विधानसभा के टिकट : भाजपा ने जिले के दो विधायकों के टिकट काटकर दोनों ही जगह महिला उम्मीदवारों को उतारा है. भाजपा के नागौर विधायक मोहनराम चौधरी चुनाव लड़ने से मना कर रहे थे. जबकि मकराना विधायक मुरावतिया दोबारा टिकट मांग रहे थे, लेकिन उनका टिकट बदल दिया गया.

खींवसर, नागौर व मकराना में फंसा पेंच : चुनाव से तीन महीने पहले टिकटों की घोषणा करने का दावा करने वाली कांग्रेस ने पहली सूची शनिवार को जारी की, जिसमें 33 टिकट फाइनल किए गए. इसमें नागौर की पांच सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. जबकि इतने ही बाकी हैं. इसमें खींवसर, मेड़ता, नागौर, मकराना व नावां विधानसभा शामिल है, जहां से कांग्रेस को प्रत्याशी फाइनल करने में मशक्कत करनी पड़ रही है. इसी प्रकार भाजपा ने भी खींवसर, लाडनूं, डीडवाना और डेगाना के प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं.

कांग्रेस ने वर्तमान विधायकों पर जताया भरोसा : लंबे इंतजार के बाद भाजपा की ओर से शनिवार को जारी की गई दूसरी सूची में नागौर की छह विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए. वहीं, कांग्रेस ने पहली सूची में नागौर (डीडवाना-कुचामन सहित) की पांच सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. भाजपा की सूची में छह में से तीन महिलाओं को मौका दिया गया तो कांग्रेस की सूची में पांचों ही टिकट वर्तमान विधायकों को दिए गए हैं.

वर्तमान में जिले की 10 विधानसभा सीटों में से छह पर कांग्रेस के विधायक हैं, जबकि दो पर भाजपा और दो पर आरएलपी के विधायक हैं. कांग्रेस ने छह में से पांच को वापस टिकट दिया है, जिसमें लाडनूं से मुकेश भाकर, डीडवाना से चेतन सिंह चौधरी, जायल से डॉ. मंजू मेघवाल, डेगाना से विजयपाल मिर्धा और परबतसर से रामनिवास गावड़िया को मैदान में उतारा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.