कुचामन सिटी. जोधपुर से चलकर कुचामन, मकराना से होते हुए जयपुर की ओर जाने वाली 12 ट्रेनों को 18 दिनों तक के लिए रद्द कर दिया गया है. रेलवे दोहरीकरण कार्य के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया है. जोधपुर-जयपुर रूट पर 6 जोड़ी ट्रेनों का संचालन 28 दिसंबर तक प्रभावित होगा. इस दौरान 28 दिसंबर की अवधि में जोधपुर और बीकानेर से चलने वाली 6 जोड़ी ट्रेनें पूर्ण रूप से कैंसिल कर दी गई हैं. 4 जोड़ी ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार डेगाना-फुलेरा रेलखण्ड व फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के बीच काम के चलते यह निर्णय लिया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
- जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस 27 दिसम्बर तक
- वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 26 दिसम्बर तक
- जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 27 दिसम्बर तक
- भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 26 दिसम्बर तक
- मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस 14 से 21 दिसम्बर तक
- बीकानेर-मदुरै एक्सप्रेस 17 से 24 दिसम्बर तक
- जैसलमेर-जयपुर एक्सप्रेस 28 दिसम्बर तक
- जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस 28 दिसम्बर तक
- जयपुर-सूरतगढ़ एक्सप्रेस 21 से 27 दिसम्बर तक
- सूरतगढ़ जयपुर एक्सप्रेस 21 से 27 दिसम्बर तक
- भगत की कोठी मन्नारगुड़ी एक्सप्रेस 14 से 28 दिसम्बर तक
- मन्नारगुडी भगत की कोठी एक्सप्रेस 11 से 25 दिसम्बर तक
इन ट्रेनों का बदला गया रूट : इंटरलॉकिंग के काम के चलते कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है, रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 20 से 30 दिसम्बर तक और बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस को 14 से 26 दिसम्बर मारवाड़ जंक्शन तक संचालित किया जाएगा.