ETV Bharat / state

2 दलित युवकों की हत्या के विरोध में चल रहा धरना 5वें दिन हुआ समाप्त, कई मांगों पर बनी सहमति

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 2, 2023, 11:05 PM IST

कुचामनसिटी के राणासर में दो युवकों की हत्या के विरोध में चल रहा धरना मांगों पर सहमति बनने के बाद समाप्त कर दिया गया.

protest in youth murder case ends after agreement
धरना 5वें दिन हुआ समाप्त
मांगों पर बनी सहमति, 5वें दिन धरना हुआ समाप्त

कुचामनसिटी. राणासर में 2 दलित युवकों की हत्या के विरोध में पुलिस थाना कुचामन सिटी के बाहर चल रहा धरना 5वें दिन समाप्त कर दिया गया. मृतक परिवारों को 15-15 लाख का आर्थिक मुआवजा और समेत एसआईटी जांच व अन्य आश्वासन पर समाप्त हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार राणासर में हुए राजूराम मेघवाल व चुन्नीलाल मेघवाल की गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने के मामले में शनिवार की शाम को प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बन गई.

जिला कलक्टर सीताराम जाट ने बताया कि मामले की जांच एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन में करवाई जाएगी. चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीन गाड़ियां जप्त की गई हैं. मामले में परिजनों की ओर से मांगे मानने पर दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है. इसके साथ ही धरना समाप्त कर दिया गया है. संघर्ष समिति और पुलिस प्रशासन के बीच हुई वार्ता में सहमति बन जाने के बाद परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने की सहमति दे दी. इसके बाद कुचामन के राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड के जरिए शवों का पोस्टमार्टम हुआ और चुन्नीलाल और राजू शवों को परिजनों के सुर्पुद कर दिया गया.

पढ़ें: रेकी के संदेह में गैंग ने दो युवकों को कुचला, बीजेपी ने किया दो समितियों का गठन

कुल मदद 50-50 लाख परिजनों की सहमति से शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. दोनों मृतकों के परिवारों को कुल 50-50 लाख रुपए की सहायता की गई है. 15-15 लाख रुपए राजकीय नियमानुसार, 5-5 लाख रुपए भाजपा, 5-5 लाख रुपए आरएलपी, 25-25 लाख रुपए मेघराज सिंह रॉयल और राजपूत समाज की ओर से मृतकों के आश्रितों को दिए जाएंगे. इसके अलावा 15 दिन में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया गया है.

पढ़ें: कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल पहुंचे कुचामन, धरने पर बैठे परिजनों से की वार्ता, बेनीवाल ने साधा सरकार पर निशाना

खत्म कराई भूख हड़ताल: धरने के पांचवें दिन सुबह कई युवक मांगे पूरा होने तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए थे. मांगों पर सहमति बन जाने के बाद महाराज समताराम ने ज्यूस पिलाकर सभी युवकों की भूख हड़ताल खत्म कराई. बिदियाद सरपंच श्रवण बुगालिया ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों को संविदा पर रोजगार भी दिया जाएगा.

मांगों पर बनी सहमति, 5वें दिन धरना हुआ समाप्त

कुचामनसिटी. राणासर में 2 दलित युवकों की हत्या के विरोध में पुलिस थाना कुचामन सिटी के बाहर चल रहा धरना 5वें दिन समाप्त कर दिया गया. मृतक परिवारों को 15-15 लाख का आर्थिक मुआवजा और समेत एसआईटी जांच व अन्य आश्वासन पर समाप्त हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार राणासर में हुए राजूराम मेघवाल व चुन्नीलाल मेघवाल की गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने के मामले में शनिवार की शाम को प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बन गई.

जिला कलक्टर सीताराम जाट ने बताया कि मामले की जांच एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन में करवाई जाएगी. चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीन गाड़ियां जप्त की गई हैं. मामले में परिजनों की ओर से मांगे मानने पर दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है. इसके साथ ही धरना समाप्त कर दिया गया है. संघर्ष समिति और पुलिस प्रशासन के बीच हुई वार्ता में सहमति बन जाने के बाद परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने की सहमति दे दी. इसके बाद कुचामन के राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड के जरिए शवों का पोस्टमार्टम हुआ और चुन्नीलाल और राजू शवों को परिजनों के सुर्पुद कर दिया गया.

पढ़ें: रेकी के संदेह में गैंग ने दो युवकों को कुचला, बीजेपी ने किया दो समितियों का गठन

कुल मदद 50-50 लाख परिजनों की सहमति से शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. दोनों मृतकों के परिवारों को कुल 50-50 लाख रुपए की सहायता की गई है. 15-15 लाख रुपए राजकीय नियमानुसार, 5-5 लाख रुपए भाजपा, 5-5 लाख रुपए आरएलपी, 25-25 लाख रुपए मेघराज सिंह रॉयल और राजपूत समाज की ओर से मृतकों के आश्रितों को दिए जाएंगे. इसके अलावा 15 दिन में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया गया है.

पढ़ें: कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल पहुंचे कुचामन, धरने पर बैठे परिजनों से की वार्ता, बेनीवाल ने साधा सरकार पर निशाना

खत्म कराई भूख हड़ताल: धरने के पांचवें दिन सुबह कई युवक मांगे पूरा होने तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए थे. मांगों पर सहमति बन जाने के बाद महाराज समताराम ने ज्यूस पिलाकर सभी युवकों की भूख हड़ताल खत्म कराई. बिदियाद सरपंच श्रवण बुगालिया ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों को संविदा पर रोजगार भी दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.