नागौर. जिले के कुचामन सिटी में युवक प्रेमाराम हत्याकांड मामले में 24 घंटे में खुलासा करते हुए मामले से जुडे़ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जहां आरोपी चुन्नी लाल कुमावत और बनवारी नायक सें कूचामन थाना पुलिस की टीम पुछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार कूचामन में 25 फरवरी को परिवादी कड़वा का बासड़ा के निवासी सीताराम मेघवाल ने पुलिस थाना कुचामन पर एक रिपोर्ट पेश की. जिसमें परिवादी के भाई प्रेमाराम उर्फ प्रेमाराम की चुन्नीलाल कुमावत और अन्य ने हत्या कर दी है. रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 53/24.02.2021 धारा 302, 120बी भादस और 3(2)(वी) एससी/एसटी एक्ट में पुलिस थाना कुचामन पर दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.
जिसपर हत्या के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी श्वेता धनखड़ की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना संजय गुप्ता के सुपरविजन में वृत्ताधिकारी कुचामन मोटाराम बेनीवाल के नेतृत्व में थानाधिकारी रामवीर जाखड़ और पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नावां धर्मेश दायमा और उप निरीक्षक थानाधिकारी चितावा प्रकाश मीणा की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया.
पढ़ें: चूरू: क्रिकेट बुक चलाने के मामले में 5 गिरफ्तार, 35 हजार रुपये जब्त
इसके बाद मुलजिमान को शीघ्र गिरफ्तार कर प्रकरण के खुलासे हेतु निर्देश दिए गए. वहीं, गठित पुलिस टीमों की ओर से घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया. तब जाकर तकनीकि अनुसंधान और सूचना संकलन से अहम साक्ष्य एकत्रित कर मृतक प्रेमाराम उर्फ परमाराम हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए दो मुलजिमान को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार आरोपी निवासी बालाजी की ढ़ाणी, स्टेशन रोड़ कुचामनसिटी के रहने वाले चुन्नी लाल कुमावत और कड़वा का बासड़ा, पुलिस थाना कुचामनसिटी के रहने वाले बनवारी लाल नायक से टीम पुछताछ कर रही है. बता दें कि कुचामन सिटी में पदमपुरा रोड पर शव मिलने पर कुचामन पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद इसकी शिनाख्त प्रेमाराम मेघवाल कड़वा का बासड़ा निवासी के रूप में हुई. प्रथम दृष्टया पुलिस ने दुर्घटना माना, लेकिन परिजनों ने इसे हत्या होना बताया.